पूर्व विधायक ने की वर्तमान विधायक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की मांग
पूर्व विधायक ने की वर्तमान विधायक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की मांग
महागामा।
महागामा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा है कि
दीपिका पांडेय सिंह जबसे चुनाव जीती हैं, तबसे केवल निजी स्वार्थ एवं राजनीति चमकाने के लिये पुलिस एवं प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बना रही हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
वर्तमान विधायक के दुर्व्यवहार से त्रस्त होकर महागामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी थाना के थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मी द्वारा सामूहिक रूप से अपने स्थानांतरण का मांग किया जाना क्षेत्र के हित में अच्छा संकेत नहीं है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कहीं न कहीं महागामा विधानसभा कलंकित हुआ है। इसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम होगी।
पूर्व विधायक श्री भगत ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, परंतु महागामा की वर्तमान विधायक केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिये खुलेआम कनून का उलंघन कर रही हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब महागामा विधायक पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।
Achach