डीसी ने एक अखबार में प्रकाशित ‘गोड्डा में मिला कोरोना का पहला मरीज ‘ को बताया निराधार एवं भ्रामक – कहा, इस जिला में अभी तक कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं
डीसी ने एक अखबार में प्रकाशित ‘गोड्डा में मिला कोरोना का पहला मरीज ‘ को बताया निराधार एवं भ्रामक
– कहा, इस जिला में अभी तक कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा:
उपायुक्त किरण पासी ने कहा है कि गोड्डा जिला में कोरोनो का कोई पॉजिटिव केस अब तक सामने नहीं आया है। एक अखबार के 23 अप्रैल के अंक में प्रकाशित ‘गोड्डा में मिला कोरोना का मरीज’ को उन्होंने निराधार एवं भ्रामक करार दिया है।
उपायुक्त श्रीमती पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दैनिक जागरण अखबार में (जागरण टीम भागलपुर/ धनबाद) एक खबर छपी है कि ‘गोड्डा में मिला कोरोना का पहला मरीज’। यह खबर पूरी तरह से निराधार है , भ्रामक है। गोड्डा में इस तरह का कोई मामला नहीं पाया गया है, जिसमें किसी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हो। उपायुक्त ने बताया कि गोड्डा जिला के मेहरमा के जिस व्यक्ति की बात दैनिक अखबार में छपी है, वह भागलपुर जिले के ग्राम महियामा, सनहौला थाना का रहने वाला है, जो मुंबई से लौटा था और भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल में पूर्व से भर्ती है। 22 अप्रैल 2020 को उस मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, लेकिन यह भागलपुर का मामला है।
उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील की है कि किसी भी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें। डरे नहीं। अगर इस तरह की कोई खबर आती है तो जिला प्रशासन इसकी पुष्टि खुद करेगा। आप अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें एवं सामाजिक दूरी बनाए रखें।
इस संबंध में उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर हेमशंकर शर्मा को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि भागलपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोनो संक्रमित 6 मरीज भर्ती हैं, जिसमें चार भागलपुर जिला के एवं एक-एक बांका एवं गोड्डा जिला के मरीज हैं। गोड्डा उपायुक्त के दावों पर यकीन करें तो दैनिक जागरण अखबार में प्रकाशित खबर के साथ ही डॉक्टर हेमशंकर शर्मा के नाम से वायरल वीडियो भी गलत है।
बहरहाल, प्रशासनिक दावे के अनुसार भले ही गोड्डा जिला में अभी तक कोरोनो का कोई संक्रमित मरीज नहीं है, लेकिन भागलपुर जिले के सनहौला थाना अंतर्गत महियामा के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से यह स्पष्ट है कि इस जिले के सीमावर्ती इलाके में जानलेवा अदृश्य कोरोनावायरस दस्तक दे चुका है। गोड्डा जिला के घर तक भले ही यह अदृश्य वायरस अभी नहीं पहुंचा है, लेकिन जिला के दरवाजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। इसी परिस्थिति के कारण गोड्डा जिला के सिविल सर्जन ने भी सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी की आवश्यकता जताई है।
आस-पड़ोस के जिले में अदृश्य कोरोनावायरस की मौजूदगी के कारण इस जिला के लोगों के लिए भी सचेत हो जाने की आवश्यकता है। प्रशासन के जागरूकता अभियान एवं कड़ाई के बावजूद जो लोग लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं लेते हुए उल्लंघन कर रहे हैं, वे वक्त की नजाकत को महसूस करते हुए अपने लिए, अपने परिवार के लिए तथा समाज के लिए अभी भी सुधर जाएं। जिला प्रशासन को भी लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ाई से पेश आने की जरूरत है।