डीलर के निलंबन के बावजूद लाभुकों को नहीं मिला मार्च माह का खाद्यान्न
डीलर के निलंबन के बावजूद लाभुकों को नहीं मिला मार्च माह का खाद्यान्न
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा
ठाकुरगंगटी प्रखंड के दिग्घी पंचायत में संचालित जन वितरण प्रणाली के डीलर कैलाश पासवान को कार्डधारियों की शिकायत के बाद अनियमितता के आरोप में उपायुक्त द्वारा बीते 18 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कार्ड धारियों को आगे का चावल नियमित व समय से मिल सके, इसके लिए नजदीक के डीलर महिला कल्याण स्वयं सहायता समूह देवनचक गांव में टैग कर दिया गया है, जहां से अगले आदेश तक सभी कार्ड धारियों को अनाज वितरण किया जाएगा।
इधर उपायुक्त द्वारा डीलर के विरुद्ध की गई कार्रवाई का कार्ड धारियों ने सराहना किया है। साथ ही मार्च माह का लंबित खाद्यान्न देने की मांग भी की है। मालूम हो कि राशन कार्ड धारियों ने शिकायत की थी कि मार्च माह का चावल डीलर के द्वारा कार्ड पर चढ़ा दिया गया, लेकिन कार्ड धारियों को नही दिया गया। लाभुकों ने उपायुक्त से इस आशय की शिकायत किया था। जिस पर विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुए डीलर के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई तो कर दी गई, लेकिन राशन कार्ड धारियों को मार्च माह का चावल मुहैया नहीं कराया गया है, जो कार्ड धारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दर्जनों कार्ड धारियों ने साफ शब्दों में कहा है कि डीलर के द्वारा सरकारी चावल बेच दिया गया होगा जिसके कारण अबतक कार्ड धारियों को चावल मुहैया नहीं कराया गया है । कार्ड धारियों ने शेष चावल वितरण कराने की मांग किया है। डीलर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग भी तेज होने लगी है।
इस संबंध में विभागीय पक्ष जानने के लिए इस संवाददाता ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के मोबाइल पर अनेक बार कॉल किया, लेकिन पदाधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं किया।