एक ही दिन में फिर मिले 7 कोरोना मरीज, हाॅटस्पोट हिन्दपीढ़ी से 6 मरीज की पुष्टि
रांची: एक तरफ जहां कोरोना का झारखंड में हाफ सेंचुरी पार कर चुका तो वहीं दूसरी ओर हिन्दपीढ़ी अब कोरोना का एपीसेंटर बनता जा रहा है। एक ही दिन में यहां से 6 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं बेड़ो से एक और मरीज की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वस्थ्य सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की रिम्स में लगातार संदिग्ध लोगों की जांच चल रही है उसी क्रम में पहले चार और फिर देर शाम 3 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी रांची से हैं , जिनमें 6 हिन्द पीढ़ी और एक बेड़ो से है। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 56 पर पहुंच गई है। रांची में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 33 हो गई है. 9 ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। बताते चलें कि बुधवार की देर रात हिंदपीढ़ी के चार लाेग काेराेना काे मात देकर रिम्स से निकले। उनके चेहरे पर खुशी थी ताे जुबां पर डाॅक्टराें के लिए दुआएं थी। इनमें से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने कहा-काेराेना से डरने की जरूरत नहीं है। डाॅक्टराें की सलाह और गाइडलाइन फाॅलाे करें ताे चिंता की जरूरत नहीं। झारखंड में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ने से सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड में है। हालांकि सरकार की पूरी मशीनरी रात दिन कोरोना से लडने में जुटी है।
झारखंड में किस दिन कितने CORONA पॉजिटिव मिले
31st March : रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वह तबलीग जमात से जुड़ी थी.
02nd April : हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहने वाला युवक मिला कोरोना पॉजिटिव.
05th April : बोकारो की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वह बंग्लादेश से लौटी थी. वह तबलीग जमात से जुड़ी हुई थी.
06th April : रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वह डायलिसिस की मरीज थी.
08th April : हिंदपीढ़ी के 5, बोकारो के चंद्रपुरा में 3 और गोमिया में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गई है. इस दिन कुल 9 मरीज की पुष्टि हुई थी.
09th April : बोकारो के चंद्रपुरा के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.
11th April : हिंदपीढ़ी, हजारीबाग और कोडरमा से 1-1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी.
12th April : बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.
13th April : रांची के हिंदपीढ़ी से 3, बोकारो तथा गिरिडीह से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस दिन कुल 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.
14th April : रांची के हिंदपीढ़ी से 2 और सिमडेगा से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज सामने आये.
15th April : रांची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया.
16th April : धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
17th April : रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.
18th April : रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 1, धनबाद के हीरापुर से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं रांची के बरियातू में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी में कोरोना की पुष्टि हुई, मगर उनकी रिपोर्ट गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में पॉजिटिव आयी.
19th April : रांची के हिंदपीढ़ी से 5, बेड़ो से 1 और सिमडेगा से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.
20 अप्रैल : हिंदपीढ़ी से 1, बोकारो से 1 और हजारीबाग से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि
22 अप्रैल : झारखंड में मिले 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज। जिसमे 3 रांची के हिंदपीढ़ी से और एक गढ़वा से
23 अप्रैल : हिंदपीढ़ी से 6, व बेड़ो से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि