होमगार्ड जवान के साथ हाथापाई करने वाला गिरफ्तार, जेल
होमगार्ड जवान के साथ हाथापाई करने वाला गिरफ्तार, जेल
गोड्डा।
लॉक डाउन के दौरान जिले के ललमटिया- बोआरीजोर चौक पर प्रतिनियुक्त एक होमगार्ड जवान के साथ हाथापाई एवं दुर्व्यवहार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
होमगार्ड के साथ हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल को भी वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें वर्दी में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान को कुछ लोग घेर कर धक्का-मुक्की कर रहे थे।
एसपी द्वारा उक्त वीडियो की सत्यता की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा से कराई गई। जांचोपरांत उनके द्वारा बताया गया कि यह वीडियो ललमटिया थानांतर्गत ललमटिया-बोआरीजोर चौक का है, जिसमे ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान से कुछ लोगो द्वारा घेरकर धक्का-मुक्की किया जा रहा है। उनके द्वारा धक्का-मुक्की करने वाले का नाम दिलदार अंसारी बताया गया जो कि ललमटिया का ही रहने वाला है। उक्त प्राप्त वीडियो के संदर्भ में ललमटिया थाना कांड संख्या-20/20, दिनांक-22.04.20, धारा-188/269/270/341/323/353/504 आईपीसी एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 अंकित किया गया तथा कांड के मुख्य अभियुक्त दिलदार अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
होमगार्ड एसोसिएशन ने जताई खुशी:
होमगार्ड जवान के साथ हाथापाई करने वाले की गिरफ्तारी पर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने खुशी का इजहार किया है। श्री कुशवाहा ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु होमगार्ड जवान ललमटिया थाना में भी प्रतिनियुक्त हैं। थाना प्रभारी के निर्देशानुसार होमगार्ड जवान 1491 नंदलाल पंडित,659 कपिलदेव यादव एवं 1305 केदार मांझी ललमटिया चौक पर ड्यूटी कर रहे थे । *थाना प्रभारी ने होमगार्ड जवानों को निर्देश दिया था कि चौक पर किसी भी प्रकार की भीड़ भाड़ लगने न दें। थाना प्रभारी के आदेशानुसार होमगार्ड जवान जब वहां से गाड़ियों को हटाने लगे तो उसी दौरान कुछ लोग होमगार्ड जवानों के साथ उलझ गए। साथ ही एक होमगार्ड जवान नंदलाल* पंडित का गला दिलदार अंसारी नाम के व्यक्ति ने दबा दिया एवं दिलदार अंसारी के द्वारा होमगार्ड जवानों की वर्दी उतरवाने के भी धमकी दी गई।जब इस घटना की सूचना होमगार्ड जवानों ने थाना प्रभारी ललमटिया को दी तो उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।
होमगार्ड जवानों ने बताया कि आरोपी दिलदार अंसारी ललमटिया थाना में दलाली करता है। अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे होमगार्ड जवानों के साथ इस प्रकार किए गए कृत्य की झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन घोर निंदा करता है ।
श्री कुशवाहा ने होमगार्ड जवान के साथ हाथापाई एवं दुर्व्यवहार करने वाले की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक एवं महागामा के एसडीपीओ को धन्यवाद दिया है।