डॉक्टरों की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित

डॉक्टरों की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित
-केंद्र सरकार की कार्रवाई पर आइएमए की जिला सचिव ने जताया संतोष
गोड्डा।
डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाए जाने पर संतुष्टि का इजहार करते हुए आइएमए एवं झासा ने अपना प्रस्तावित हड़ताल वापस ले लिया है। यह जानकारी आइएमए की जिला सचिव डॉक्टर प्रभारानी प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अध्यादेश की जानकारी दी है। अध्यादेश के अनुसार, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर यदि कोई हमला करता है तो उसे कॉग्निजेबल ऑफेंस और नन बेलेबल करार दिया गया है। इसकी सजा 7 साल तक जेल एवं पांच तक जुर्माना हो सकता है। डॉक्टर श्रीमती प्रसाद ने बताया कि इस अध्यादेश पर संतुष्टि जाहिर करते हुए आइएमए ने प्रस्तावित हड़ताल वापस ले लिया है।
मालूम हो कि जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करने वाले डॉक्टरों के ऊपर हो रहे हमले के खिलाफ आइएमए की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। आंदोलन के प्रथम चरण में आज बुधवार को रात्रि 9 बजे चिकित्सक मोमबत्ती जलाकर सरकार को व्हाईट अलर्ट करते। वहीं गुरुवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर चिकित्सक अपनी ड्यूटी करते। इसके बावजूद भी यदि सरकार द्वारा चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कानून नहीं बनाया जाता, तो चिकित्सक आगे की आंदोलनात्मक रणनीति बनाते ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?