अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झारखंड सरकार कर रही अनर्गल बयानबाजी: अशोक

अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झारखंड सरकार कर रही अनर्गल बयानबाजी: अशोक
– राज्य के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को लाने के लिए भाजपा नेताओं ने 6 घंटे तक किया उपवास
फोटो कैप्शन पूर्व विधायक अशोक कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश झा
गोड्डा/हनवारा।
कोरोनावायरस से निपटने में झारखंड सरकार पर नाकामयाबी का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने बुधवार को अपने अपने घरों पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक उपवास किया। जिला मुख्यालय में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश झा एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर पार्टी के प्रदेश नेताओं के निर्देश पर उपवास किया।
भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार ने महागामा प्रखंड में स्थित अपने पैतृक आवास पर उपवास किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की अवधि में झारखंड को केंद्र सरकार द्वारा करीब 2700 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है। इसके बावजूद झारखंड सरकार द्वारा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार के कुछ मंत्रियों द्वारा लगातर केन्द्र सरकर पर झारखण्ड को सहायता नहीं करने का अनर्गल आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है । इस विकट परिस्थिति में जहां सभी को एक साथ मिलकर इस भीषण महामारी से मुकाबला करने की आवश्यकता है, वहीं कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दलों के लोग केवल तुष्टीकरण की राजनीति करने में व्यस्त हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामियों एवं तीन सूत्री मांगों को लेकर भजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज वे भी अपने आवास पर सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक उपवास पर रहे । उन्होंने राज्य सरकर से मांग की कि राज्य के बाहर व अन्य प्रदेश में लॉकडॉन के कारण रह रहे प्रवासी मजदूरों के खाद्यान्न सहित अन्य समस्या का जल्द निराकरण की जाय। साथ हीं निर्माण मजदूरों के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई सहायता राशि को अविलंब मजदूरों के खाते में भेजी जाय । राज्य के जो छात्र राजस्थान व अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं उन्हें वपस लाने हेतु परिवहन की व्यवस्था कर उन्हें वापस लाने की कार्रवाई की जाय। संथाल परगना में टेस्टिंग लैब की स्थापना व जांच में तथा संदिग्ध की खोज में तेजी लाने का कार्य सुनिश्चित की जाए।

इस न्यूज़ की वीडियो नीचे है।
,👇👇👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?