पंडित रणजीत झा फाउंडेशन एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से बांटा गया मास्क गोड्डा। शहर में चल रहे निःशुल्क भोजन शिविरों में सोमवार को पंडित रणजीत झा फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण करते हुए उन्हें लॉक डाउन के सभी हिदायतों को गम्भीरता से लेने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर समाजसेवी समीर दुबे, फाउंडेशन के संस्थापक सुरजीत झा, अमित राय, अखिल झा, अमरेन्द्र सिंह, सुभाष चन्द्र दास एवं दयाशंकर मौजूद थे। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से दें सोमवार को सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत जमनी पहाड़पुर के सिंहवाहिनी स्थान के प्रांगण में जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने उपस्थित लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया । मौके पर पंडित रमाकांत झा , सुशील कुमार साहा, सपन कुमार दे, संतोष ठाकुर , अशोक यादव, बासुदेव भगत आदि उपस्थित थे ।