जन वितरण प्रणाली के और दो डीलर पर गिरी गाज
जन वितरण प्रणाली के और दो डीलर पर गिरी गाज
– बैजनाथपुर एवं महादेव बथान के डीलर को किया गया निलंबित
गोड्डा।
जानलेवा कोरोनावायरस के कारण जारी लॉक डाउन के दौरान भी जन वितरण प्रणाली के डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस संकटकालीन परिस्थिति में भी मानवीय संवेदना को ताक पर रखकर जिले के अधिकांश डीलर लाभुकों की हकमारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दूसरी ओर डीलरों के खिलाफ शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लिया जा रहा है। शिकायतों की जांच कराकर दोषी डीलरों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में मंगलवार को जिले के और दो डीलरों पर निलंबन की गाज गिरी है।
उपायुक्त किरण पासी ने बताया कि गोड्डा एवं महागामा प्रखंड के एक-एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार को राशन वितरण में अनियमितता के कारण निलंबित किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गोड्डा प्रखंड के पंचायत खटनई , ग्राम बैजनाथपुर के राशन डीलर विजय कुमार भगत तथा महागामा प्रखंड के ग्राम पंचायत महादेवबथान के राशन डीलर चंदन हांसदा को राशन वितरण में अनियमितता के मामले में निलंबित किया गया है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र सिंह के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी करते हुए निलंबित किया गया। साथ ही उक्त दोनों निलंबित किए गए डीलरों के लाभुकों को नजदीकी डीलर के साथ संबद्ध किया गया, ताकि उन्हें राशन के उठाव में किसी प्रकार की परेशानी न हो।