सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद बसंतराय क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के डीलरों के रवैये में कोई सुधार दिखाई नही दे रहा है

बसंतराय ।
सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद बसंतराय क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के डीलरों के रवैये में कोई सुधार दिखाई नही दे रहा है। प्रखंड क्षेत्र के बाघाकोल गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार जयराम पासवान पर लाभुकों ने मार्च महीने का चावल गबन करने का आरोप लगाया है। लाभुकों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोराना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सभी राशन कार्ड धारकों को अप्रैल और मई माह का एकमुश्त चावल देने के लिए उपलब्ध कराया है। इस आदेश के बाद जनवितरण प्रणाली दुकानदार जयराम पासवान ने सभी राशन कार्ड धारकों को दो माह का खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया। मगर मार्च माह का खाद्यान्न गबन कर लिया। रविवार को लाभुक अमरुन निशा,मैमुना,बेचनी,खूरसीदा, पूजा, अंगूरी खातून,कुरैशा,सबीला, आदि ने मार्च माह का खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग उठाई तो डीलर ने धमकाया। मामले को तूल पकड़ता देख जनवितरण प्रणाली दुकानदार ने सोमवार को लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण करना शुरू किया। लेकिन प्रत्येक युनिट पर आधा किलो चावल काट कर लाभुक को दिया। वहीं लाभुकों ने उपायुक्त से अविलंब जांच करा कर करवाई की मांग की। एसडीओ गोड्डा ने कहा कि जांच करा कर करवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?