तीनों रांची के हॉट स्पॉट हिन्दपीढ़ी से रांची : रविवार देर शाम रांची रिम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है। ये सभी रांची में कोरोना का हॉट स्पॉट इलाका हिन्दपीढ़ी से ही हैं । इससे पहले दोपहर में 4 कोरोना संक्रमित लोगों पाए गए थे । इसके साथ ही झारखंड में कोरोन पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41 पहुंच गया है। रविवार का दिन झारखंड के लिए अच्छा नहीं रहा । एक दिन कुल 7 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए ,जिनमें 6 रांची और एक सिमडेगा से हैं। दरअसल राजधानी रांची में कोरोना का आउट ब्रेकहिन्द पीढ़ी से हुआ। प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर बड़े पैमाने पर जांच प्रक्रिया शुरू की है। संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने वाले सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया और सभी क्वारेन्टाइन किया गया है। ऐसे में जैसे जैसे रिपोर्ट आ रही है वैसे यहां मरीजों की संख्या में लगातर इज़ाफा हो रहा है। अकेले रांची के एक इलाके हिन्दपीढ़ी से अबतक 24 पॉजिटिव केस पाए गए हैं ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। राज्य में अब तक कुल कोरोन पॉजिटिव का आंकड़ा 41 पहुंच गया है जिनमे रांची से 26, बोकारो से 9, हजारीबाग से 2 , धनबाद से 2 और गिरिडीह, कोडरमा और सिमडेगा से एक- एक हैं ।