लाभुकों की हकमारी करने वाले दिग्घी के डीलर को किया गया निलंबित ,उपायुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई
लाभुकों की हकमारी करने वाले दिग्घी के डीलर को किया गया निलंबित
-उपायुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा
जानलेवा कोरोना वायरस के कारण जारी लॉक डाउन के दौरान भी मानवता को ताक पर रखकर लाभुकों को मिलने वाले अनाज की हकमारी करना ठाकुर गंगटी प्रखंड के दिग्घी गांव के डीलर कैलाश पासवान को महंगा पड़ा। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा डीलर को बचाए जाने के प्रयास के बावजूद अंततः जिला प्रशासन के आदेश पर डीलर कैलाश पासवान को निलंबित कर दिया गया।
लॉक डाउन के दौरान गरीबों की समस्याओं को महसूसते हुए सरकार द्वारा एकमुश्त दो माह का खाद्यान्न लाभुकों को देने के लिए जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को आवंटित किया गया है। लेकिन बावजूद इसके दिग्घी गांव के डीलर कैलाश पासवान द्वारा सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए लाभुकों को राशन वितरण करने में मनमानी की जा रही थी। इसके कारण लाभुक काफी आक्रोशित हो उठे थे। डीलर की मनमानी के विरोध में लाभुकों ने सड़क पर उतरते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लेकर जिला के वरीय पदाधिकारियों से डीलर की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।
बावजूद इसके, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लाभुकों के हक पर डाका डालने वाले डीलर को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहे। इस बीच लाभुकों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था। गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एमओ एवं आरोपी डीलर के साथ जांच के लिए गांव पहुंचे थे। जांच के लिए पदाधिकारियों के आने की सूचना पाकर लाभुकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। लाभुकों में डीलर एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ असंतोष का लावा सुलग रहा था, जिसका इजहार प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष भी किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उत्तेजित लाभुकों को कार्रवाई का भरोसा दिया था।
प्रखंड विकास पदाधिकारी की रिपोर्ट पर
उपायुक्त किरण पासी ने डीलर कैलाश पासवान को निलंबित करने का आदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया था। शनिवार को डीलर को निलंबित करने संबंधी आदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुरगंगटी प्रखंड के दिग्घी पंचायत के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता कैलाश पासवान को राशन वितरण में अनियमितता के कारण निलंबित किया गया है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र सिंह के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीलर कैलाश पासवान निलंबित कर दिया गया है । लाभुकों को नजदीकी डीलर महिला कल्याण स्वयं सहायता समूह ग्राम देवनचक के साथ संबद्ध कर दिया है , ताकि उन्हें राशन के उठाव में किसी प्रकार की परेशानी न हो।