महागामा में ड्रोन कैमरा से लोगों की गतिविधियों पर नजर

महागामा में ड्रोन कैमरा से लोगों की गतिविधियों पर नजर
फोटो
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा

शनिवार को केंचुआ चौक, बसुवा चौक और थाना के पास से ड्रोन कैमरे को आसमान में उड़ाया गया जहां से महागामा बाजार क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्लों के गतिविधियों की जानकारी ली गई। ड्रोन कैमरे के माध्यम से पदाधिकारी अपने कंट्रोल रूम में बैठकर लोगों की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ड्रोन कैमरे के द्वारा बेवजह घर से बाहर घूम रहे लोगों पर नजर रखी जाएगी जहां भी इस तरह की गतिविधियां देखी जाएगी प्रशासन उसे चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करेगी ।उन्होंने कहा कि ड्रौन कैमरे के माध्यम से लॉक डाउन का पालन सख्ती के साथ किया जाएगा। इसका पालन नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ड्रौन कैमरा करीब 7 किलोमीटर के रेडियस को कवर करेगी और उसकी तस्वीर सीधे कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने कहा कि गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड में पहली बार ड्रौन कैमरा से नजर रखने की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। इस व्यवस्था के तहत लॉक डाउन पालन सख्ती के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?