महागामा में अब डोर टू डोर सब्जी बिक्री होगी फोटो

महागामा में अब डोर टू डोर सब्जी बिक्री होगी
फोटो
महागामा।

वैश्विक महामारी कोविड 19 वायरस को लेकर लॉक डाउन है ।साथ ही सरकार के द्वारा इस बीमारी को रोकने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। आम लोग कोरोनावायरस के चेन को तोड़ने के लिए अपने घरों पर रहते हुए लॉक डाउन का पालन करें, इसकेे लिए प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त किरण पासी के द्वारा सब्जी विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि लॉकडाउन को लेकर सब्जी विक्रेता गली व मोहल्लों में जा जाकर होम टू होम बेचने का प्रयास करें।
इसी पहल को लेकर महागामा में नगर पंचायत के पदाधिकारी राजीव मिश्रा शनिवार को महागामा बसुआ चौक स्थित सब्जी मंडी पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि महागामा नगर पंचायत के गली व मोहल्लों में जा जाकर सब्जी की बिक्री करें ताकि लोगों के द्वारा लॉक डाउन का पालन हो सके। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में लोगों के द्वारा सब्जी खरीदने को लेकर मार्केट आते हैं जिससे अत्यधिक भीड़ लगती है। जिस कारण लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है। इसलिए मैं सब्जी विक्रेताओं से अनुरोध करता हूं कि लॉक डाउन का अवश्य पालन कर लोगों के गली व मोहल्लों में जा जाकर सब्जी की बिक्री करे। उन्होंने बताया कि इस लॉक डाउन की स्थिति में लोग अपने-अपने घरों में स्थिर हैं वही हमारे नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के द्वारा निडर होकर नगर पंचायत के गली व मोहल्लों में साफ सफाई का काम जोर शोर से चल रहा है ।नगर पंचायत महागामा के द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव हर जगह किया जा रहा है । वहीं हमारे सुपरवाइजर मोहम्मद फिरोज के द्वारा महागामा नगर पंचायत में इनके नेतृत्व में रोजाना गली व मोहल्ला की साफ-सफाई व सैनिटाईजर का छिड़काव कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?