लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान शहर की सड़कों पर घूम रहे यमराज!
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान
शहर की सड़कों पर घूम रहे यमराज!
– लॉक डाउन के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस प्रशासन की अनूठी पहल
फोटो
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा
‘कानून की रक्षक’ पुलिस जानलेवा कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए ‘मानवता की रक्षक’ की भूमिका निभा रही है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के कुशल मार्गदर्शन में खाकी वर्दी के अंदर छिपे पुलिस के मानवीय संवेदना का कदम -कदम पर दीदार हो रहा है। कभी पुलिस लोगों को मास्क खरीदने के लिए पैसा देती नजर आ रही है, तो कहीं पुलिस भूखों एवं जरूरतमंदों को खाना खिलाती हुई नजर आ रही है। लोगों को कोरोनावायरस के कारण जारी लॉक डाउन के दौरान पुलिस अधिकारी गांव घूम कर कोरोनो संबंधी कविता का पाठ कर रहे हैं।पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल के आदेश पर गरीबों एवं लाचारों को भोजन कराने के लिए जिले में सर्वप्रथम 15 थाना क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन संचालित करने वाली पुलिस शनिवार को जिला मुख्यालय की सड़कों पर एक नए अवतार ‘ यमराज ‘ की भूमिका में नजर आई!
हालांकि यमराज का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप उठती है। यमराज को आमतौर पर लोगों का जीवन हरण करने वाला माना जाता है। लेकिन गोड्डा की सड़कों पर यमराज के रूप में उतरने वाली पुलिस जीवन हरण के लिए नहीं, बल्कि जीवन देने के लिए, जीवन बचाने के लिए सामने आई थी। पुलिस रूपी यमराज का स्पष्ट संदेश था कि जानलेवा कोरोनावायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करें। अपने घरों में सुरक्षित रहें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले। क्योंकि शहर की सड़कों पर अदृश्य कोरोनावायरस यमराज बनकर घूम रहा है। कब किसको अपनी गिरफ्त में ले लेगा और मौत की आगोश में सुला देगा, कहा नहीं जा सकता।
बहरहाल, पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल के आदेश पर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस प्रशासन के द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शनिवार गोड्डा शहर में पुलिस कर्मियों के द्वारा यमराज बनकर सड़कों पर विभिन्न जगहों पर जाकर लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लोगों से अपील की गरीब, ताकि सड़कों पर नहीं जाएं। लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से जिले में यह एक अनूठी पहल थी, जिसमें पुलिसकर्मियों के द्वारा यमराज बन कर लोगों को जागरूक किया गया। यमराज के रूप में उतरे पुलिस के द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई तथा लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने पर अपने साथ ले जाने की भी बात कही गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल के अनुसार, गोड्डा जिले वासियों से अपील की जाती है कि वे अनावश्यक सड़कों पर नहीं निकलें। घरों में रहें ,सुरक्षित रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
यमराज के भेष में शहर की सड़क पर पुलिस के घूमने के मौके पर पुलिस उपाधीक्षक गोड्डा, नगर निरीक्षक गोड्डा एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।