एफसीआई का 34 बोरा चावल बरामद – विभाग एवं पुलिस कर रही मामले की जांच

एफसीआई का 34 बोरा चावल बरामद
– विभाग एवं पुलिस कर रही मामले की जांच
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट

मेहरमा ।
प्रखंड क्षेत्र से गरीबों को वितरित किए जाने वाला राशन दुकान के चावल की कालाबाजारी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रसटीकर गांव के एक गल्ला व्यवसाई के घर से बरामद एफसीआई के 77 पैकेट चावल का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की कोकरा गांव से 34 बोरा एफसीआई का चावल बरामद होने की वजह से जन वितरण प्रणाली व्यवस्था सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है।
प्रखंड के कौकरा खास गांव के परमानंद सिंह के घर में छापेमारी कर शनिवार को 34 बोरा एफसीआई का चावल बरामद किया गया है।न बताया जाता है कि सरकारी चावल का कालाबाजारी की गुप्त सूचना ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव को दी गई थी। श जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं बलबड़ा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की ।
जिसके घर से चावल बरामद हुआ है, उसका कहना है कि मेरे घर से महज एक सौ मीटर की दूरी में संचालित जन वितरण प्रणाली के डीलर पंकज सिंह के द्वारा मेरे घर में डरा धमकाकर चावल रख दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि डीलर ने बताया था कि इसकी सूचना पदाधिकारी को दे दी गई है।डीलर के द्वारा मुझे फसाने की नियत से से इस तरह की साजिश रची गई है।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही विभाग द्वारा डीलर के स्टॉक की जांच की गई थी। जांच के दौरान विभाग ने किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाए जाने का दावा किया था। जांच के दूसरे दिन ही जन वितरण प्रणाली के डीलर की दुकान से महज 100 फीट की दूरी पर स्थित घर से एफसीआई का चावल बरामद होने की घटना गंभीर जांच का विषय है। बहरहाल, सच्चाई का खुलासा निष्पक्ष जांच के उपरांत ही संभव हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?