अनावश्यक वाहन पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती से की जाए कार्रवाई
अनावश्यक वाहन पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती से की जाए कार्रवाई
-डीसी एवं एसपी ने की लॉक डाउन अनुपालन की समीक्षा के दौरान दिया निर्देश
फोटो
गोड्डा।
उपायुक्त किरण पासी तथा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ, सभी थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस (कोविड -19) को लेकर लॉक डाउन के अनुपालन से संबंधित समीक्षा की गयी।
उनके द्वारा कहा गया कि पुलिस पदाधिकारी अनावश्यक वाहन लेकर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। जिले के सभी थाना प्रभारियों को लॉक डाउन को शत प्रतिशत लागू कराने का निर्देश दिया। उनके द्वारा कहा गया कि लॉक डाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी गई है। शहर के अलावा सभी प्रखंड मुख्यालयों में इसका अनुपालन शतप्रतिशत कराया जाए। यदि कोई भी व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमता दिखाई पड़े और लॉक डाउन का अनुपालन नहीं करता हुआ दिखाई पड़े उसके विरुद्ध कार्रवाई करें। लॉक डाउन को लेकर थानों में शुरू किए गए सामुदायिक भोजनालय को नियमित रूप से चलाने का भी निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया।