छापामारी के तीन दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
छापामारी के तीन दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
मेहरमा।
स्थानीय प्रखंड के माल प्रतापपुर पंचायत स्थित रसटीकर गांव में एक गल्ला व्यवसाई फूलचंद साह के गोदाम में 13 अप्रैल को मेहरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, अंचलाधिकारी खगेन महतो, आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र सिन्हा, मेहरमा थाना प्रभारी ललित कुमार पांडेय, ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी तपन कुमार पाणिग्रही ने छापेमारी कर 77 बोरा एफसीआई का सरकारी चावल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया था। जिसे लेकर गुरुवार देर शाम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र सिन्हा ने गल्ला व्यवसाई फूलचंद साह व उनके पुत्र के विरुद्ध सरकारी खाद्यान्न चावल को एकत्रित कर कालाबाजारी की नियत से रखने के आरोप में ठाकुरगंगटी थाना कांड संख्या 15/20 दर्ज कराया है। इधर पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक तरफ सरकार गरीब राशन कार्ड धारियों को फ्री में राशन मुहैया कराने का मुहिम चला रही है वहीं दूसरी तरफ सवाल यह उठता है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न का चावल व्यवसाई के गोदाम में कैसे पहुंचा यह बहुत बड़ा सवाल उठता है।