प्रेमी ने पीट-पीटकर प्रेमिका को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

प्रेमी ने पीट-पीटकर प्रेमिका को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार
सुंदर पहाड़ी से विकास राम की रिपोर्ट
सुन्दरपहाड़ी ।
 कहते हैं प्रेम अंधा होता है। प्रेमी जोड़े एक दूसरे पर विश्वास भी जमकर करते हैं। लेकिन विश्वासघात की शक हो जाने पर संबंध तोड़ने में भी गुरेज नहीं करते। आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के एक लड़का एवं लड़की के बीच की प्रेम कहानी का शक के कारण दुखद अंत हो गया। प्रेम के बीच शक की सुई घुस जाने के कारण प्रेमी ने प्रेमिका की पीट-पीटकर बर्बरता पूर्ण ढंग से हत्या कर दी। जंगल में प्रेमिका की लाश बुधवार को शाम में बरामद की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
  सुन्दरपहाड़ी प्रखंड के बड़ा सिन्दरी पंचायत के  गड़ीयल गांव के समीप पुल के बगल में बुधवार की देर शाम एक पहाड़िया युवती की लाश  मिली थी। उसकी पहचान बड़ा सिन्दरी पंचायत के  रतनापाड़ा गांव के विजय पहाड़िया की 18 वर्षीय पुत्री मंजू पहाड़िन के रूप मे की गयी। मंजू ने इसी साल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सुंदर पहाड़ी से मैट्रिक की परीक्षा दी थी।
मंजू पहाड़िन की मौत का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ी बतायी जाती है। मृतका के  पिता विजय पहाड़िया ने बताया कि प्रखंड के चन्दना पंचायत के सागर पहाड़िया टोला के डोमना पहाड़िया (चौकीदार) के पुत्र रमेश पहाड़िया के साथ उसकी पुत्री का प्रेम प्रसंग दो-तीन वर्ष से चल रहा था। बीच-बीच में रमेश पहाड़िया उसकी पुत्री मंजू पहाड़िन को अपने घर भी लेकर जाता था और कई दिनों तक रखता था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इस बीच मैट्रिक की परीक्षा के बाद उसकी बेटी मंजू अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई थी। मंजू का रिश्तेदार के यहां जाना उसके प्रेमी रमेश पहाड़िया को नागवार गुजरा था। प्रेम कहानी में यहीं से शक की सुई घुस गई थी।
 मृतका के पिता ने बताया कि बुधवार को रमेश उसके घर पर मोटरसाइकिल से आया था। उसकी पुत्री को जबरन बाइक पर बिठाकर अपने घर सागर जाने की बात कह कर निकल गया।  सागर ले जाने के क्रम मे रास्ते में गड़ीयल पुल के समीप लाठी, पत्थर एवं ईट से मार कर उसकी पुत्री मंजू को मौत के घाट उतार दिया। बताया कि उसकी पुत्री का प्रेम बहुत दिनों से रमेश के साथ चल रहा था।
मृतका के पिता ने बताया कि हत्यारा रमेश की दो मां है । एक निज तथा दूसरी सौतेली मां है ,जो इस रिश्ते को पसंद नही करती थी। बेटी की मौत के बाद माता ,पिता एवं अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी:

 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार के देर शाम खून से लथपथ गड़ीयल पुल के बगल मे एक

युवती का लाश मिली, जिसकी पहचान रतनापाड़ा गांव के विजय पहाड़िया की पुत्री मंजू पहाड़िन   के रूप मे की गयी। घटना स्थल से गुरुवार की सुबह लाश को थाना लाया गया। मृतका के मां पिता के बयान पर हत्यारा रमेश पहाड़िया, पिता डोंमना पहाड़िया, ग्राम चन्दना सागर पहाड़िया टोला को अभियुक्त बनाया गया और घटना के सम्बंध मे कांड संख्या- 12/20 धारा 302 भादवि दर्ज किया गया । प्राथमिकी अभियुक्त रमेश पहाड़िया को हिरासत मे लेकर पूछ ताछ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि घटना का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा है‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?