गरीब एवं असहाय भूखे न रहें, इसे सुनिश्चित करें -विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिया निर्देश

गरीब एवं असहाय भूखे न रहें, इसे सुनिश्चित करें
-विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिया निर्देश
-बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए विभाग को विधायक ने दिया अल्टीमेटम
फोटो
महागामा।
कोरोनावायरस के कारण जारी लॉक डाउन के  दूसरे फेज में अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंची स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह सिस्टम में सुधार को लेकर रेस हो गई हैं। इस क्रम में बिजली आपूर्ति में सुधार एवं लॉक डाउन में सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री दाल भात योजना एवं दीदी किचन की पहुंच गरीबों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
   गुरुवार को महागामा प्रखंड कार्यालय के सभागार में विधायक श्रीमती सिंह ने बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोजेक्ट सोसाइटी ( जेएसएलपीएस )के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की गई।  बैठक में विधायक ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान गरीबों, मजदूरों, असहायों एवं जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री दाल भात योजना एवं दीदी किचन चलाया जा रहा है।   कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए  पूरे देश में जारी लॉक डाउन के वजह से गरीब और असहाय लोग भूखे ना रहें, इसी उद्देश्य से  सरकार की तरफ से इस प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है।      बैठक में पंचायतों में चल रहे दीदी किचन का लाभ लाभुकों तक कैसे पहुंचे, इसको लेकर भी चर्चा की गई। विधायक दीपिका पांडे सिंह ने  इसके पूर्व हुए 21 दिन के लॉक डाउन में दीदी किचन की भी समीक्षा की । दीदी किचन आगे कैसे सुचारू रूप से चले, इस पर भी मंथन किया गया।  दीदी किचन में हो रही समस्या को लेकर भी चर्चा की गई।
विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि दीदी किचन का संचालन सरकारी भवनों में होना है, न कि निजी भवन में । इस बात का भली-भांति सभी पदाधिकारी इस पर ख्याल रखेंगे। विधायक ने कहा कि कई जगह दीदी किचन चलने को लेकर शिकायत भी मिली। उन्होंने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि महागामा विधानसभा क्षेत्रमें दीदी किचन सुचारु रुप से चले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इस बाबत उन्होंने निर्देश दिया कि किचन संचालन का वीडियो बनाकर उन्हें भेजें।
 विधायक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए  कहा कि दीदी किचन  का लाभ वैसे व्यक्तियों तक पहुंचाना है जो पूरी तरह से अत्यंत गरीब , दिव्यांग , अनाथ हो। ऐसे लोगों के लिए दीदी किचन में दो वक्त का भोजन उपलब्ध रहेगा।
बिजली आपूर्ति में सुधार करें अधिकारी:
  विधायक दीपिका पांडेय सिंह  ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि महागामा में बिजली  आपूर्ति सुचारू रूप से करने का प्रयास करें।  कहा कि आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों से बिजली कटौती की सूचना उन्हें मिलती रहती है । बिजली विभाग को आपूर्ति में सुधार करने की जरूरत हैं।  कहा कि क्षेत्र के लिए मेरी सबसे पहली प्राथमिकता बिजली और पानी को लेकर है । हर संभव  बिजली की समस्या को दूर करने का प्रयास करूंगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित , प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश , प्रखंड प्रमुख  युनुस अली , विद्युत विभाग के एसडीओ मनीष पूर्ति , जेई मधुसूदन मांझी सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
रिपोर्ट:- मुकेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?