महागामा: लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान -ईसीएल कर्मियों की बेवजह घुमक्कड़ी की प्रवृत्ति से पुलिस परेशान

  1. महागामा: लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
    -ईसीएल कर्मियों की बेवजह घुमक्कड़ी की प्रवृत्ति से पुलिस परेशान
    महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
    महागामा।
    जानलेवा कोरोनावायरस का कहर गहराते जाने के कारण प्रधानमंत्री द्वारा देशव्यापी लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है। लॉक डाउन को एक सप्ताह तक और सख्ती से लागू करने का आदेश दिया गया है। लेकिन बावजूद इसके ईसीएल की राजमहल परियोजना के आसपास के क्षेत्रों में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने का काम किया जा रहा है। दो पहिया एवं चार पहिया वाहन अमूमन आम दिनों की तरह ही चल रहे हैं। चार पहिया वाहनों में पास लगाकर ईसीएल कर्मी खुलेआम फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर उनका दो टूक जवाब होता है ड्यूटी करके आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए झूठ पकड़ाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस मामले में ईसीएल की राजमहल परियोजना के वरीय पदाधिकारी ने भी पुलिस को हर संभव मदद करने की बात कही है।
    बुधवार को पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के आदेशानुसार महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में महागामा थाना गेट के सामने मुख्य मार्ग पर लॉक डाउन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। बेवजह घूम रहे बाइक सवार एवं चार पहिया गाड़ियों को पकड़ कर थाना लाया गया एवं बाउंड भरवा कर छोड़ दिया गया। पकड़े गए वाहनों की संख्या तकरीबन 100 थी । ज्यादातर गाड़ियां ईसीएल की राजमहल परियोजना, ललमटिया की गाड़ियां थी।
    अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के चालकों से पूछे जाने पर तरह-तरह के बहाने बनाए जाते हैं। कुछ लोगों के द्वारा बताया जाता है कि राजमहल परियोजना से ड्यूटी करके अपने घर वापस लौट रहे हैं। यहां तक कि यह भी देखा जा रहा है कि राजमहल परियोजना में चल रहे वाहनों में अवैध तरीके से कंपनी का पोस्टर चिपकाकर बेवजह इधर-उधर घूमते रहते हैं। पकड़े जाने पर हमेशा बताते हैं कि ड्यूटी करके आ रहे हैं।
    मौके पर ईसीएल के वरीय पदाधिकारी शिवाजीराव यादव एवं एचके चौधरी ने पहुंचकर प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि अगर हमारे कोई कर्मी बेवजह गाड़ी में स्टीकर लगाए हुए घूमते नजर आते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके लिए हम लोग प्रशासन का हर संभव सहयोग करेंगे । साथ ही प्रशासन से आग्रह है कि ड्यूटी जाने आने के क्रम में रियायत दी जाए।
    वहीं जब्त किए वाहनों के मालिकों के द्वारा बॉन्ड पेपर भरवा कर छोड़ दिया गया। चेकिंग अभियान में पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार झा ,थाना प्रभारी बलिराम रावत सहित अनेकों पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?