पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोयला तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोयला तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट

गोड्डा : दुमका एवं पाकुड़ के सीमावर्ती इलाके में स्थित अवैध कोयला खदानों से लॉक डाउन के बावजूद कोयले का अवैध उत्खनन जारी है। वहीं कोयला तस्करों के खिलाफ गोड्डा के पुलिस कप्तान एसपी वर्णवाल का कार्रवाई अभियान जारी है। इस क्रम में बुधवार को देर शाम देवडाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान अवैध कोयला खदानों से तीन ट्रैक्टरों पर आ रहा करीब 11 टन कोयला जप्त किया गया है।

पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि गोड्डा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र बरगो, डांगापाड़ा, पाकुड़ जिला के अलुबेड़ा एवं दुमका जिला के गोपीकांदर क्षेत्र से कोयला तस्करों द्वारा जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों से कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा देवडाँड़ थाना क्षेत्र के खरदाहा बनकटी के बीच मैदान के पास ग्राम बांझी रोड की ओर से आ रहे तीन ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया, तो तीनों ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भागने लगे। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये भाग रहे ट्रैक्टर चालकों को पकड़ने का प्रयास किया गया, परन्तु जंगल-झाड़ एवं अंधेरा के कारण चालक भागने में सफल हो गये। उक्त तीनों ट्रैक्टरों को बारी-बारी से देखा गया, तो तीनों ट्रैक्टरों के टेलर में लगभग 11 (ग्यारह) टन लगभग अवैध कोयला पाया गया, जिसे विधिवत ट्रैक्टर के साथ जप्त किया गया। उक्त काण्ड में संलिप्त कोयला तस्करों, ट्रैक्टर चालकों एवं मालिकों (कुल-17 व्यक्तियों) के विरूद्ध देवडाँड़ थाना में भारतीय दंड विधान एवं वन अधिनियम की धारा के तहत काण्ड अंकित किया गया है तथा तीनों वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला वन पदाधिकारी, गोड्डा को पत्राचार किया गया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?