कोरोना का एपीसेंटर बना हिंदपीढ़ी, आज एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि, संख्या हुआ 28
रांची: झारखंड में कोरोना का रांची का हिन्दपीढ़ी एपीसेंटर बन कर उभर रहा है। आज भी हिन्दपीढ़ी से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक मरीज बढ़ने के साथ ही इस इलाके में अब संक्रमितों की संख्या 14 पर पहुंच चुका है। झारखंड में अब कुल मरीजों की संख्या 28 हो गया है। झारख्ंाड में अब रोजाना नये मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इससे सरकार की चिंता बढ़़ना लाजमी है। झारखंड में कोराना संक्रमित मरीज की शुरूआत एक मलेशियाई महिला में पुष्टि के साथ शुरू हुआ था। उसके बाद लगातार झारखंड में मरीजों की संख्या बढ़ती हीं जा रही है।
हिन्दपीढ़ी में लाॅकडाउन तोड़ने पर हाईकोर्ड ने लिया स्वतः संज्ञान
झारखंड हाईकोर्ट ने हिंदपीढ़ी मोहल्ले में लॉकडाउन तोड़ने के मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. अदालत ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव, रांची डीसी और एसएसपी रांची को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने स्थानीय मीडिया में हिंदपीढ़ी मोहल्ले में स्थानीय लोगों ने बैरिकेटिंग तोड़ कर बाहर आने और लॉकडॉन की अवहेलना करने संबंधी खबर पर स्वत: संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले पर स्वतः संज्ञान लेकर इन्हें जनहित याचिका में बदलकर सक्षम बेंच में सुनवाई के लिए स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. मामले पर 17 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश की डबल बेंच में सुनवाई होगी
समाचारआजतक.com