कोरोनावायरस को लेकर सजग रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम -समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने दिया निर्देश

कोरोनावायरस को लेकर सजग रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम
-समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने दिया निर्देश
गोड्डा।

बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त किरण पासी एवं पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल की संयुक्त अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को सजग रहने आवश्यकता है। जिसमें प्रत्येक प्रखंडों में सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, पोषण सखी अपने अपने पोषक क्षेत्र में 50-50 घरों का निरीक्षण करेंगे एवं उन घरों में सर्दी, बुखार, खांसी एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर प्रतिदिन पोषक क्षेत्र के एएनएम को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ सभी एएनएम को निर्देश दिए गए कि वे अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी ग्रामों का सहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं पोषण सखी द्वारा सर्वे किए गए घरों का क्रॉस चेक करेंगे। उपायुक्त श्रीमती पासी के द्वारा निर्देश दिए गए कि जिले में कार्यरत जितने भी कर्मी हैं चाहे वो किसी भी श्रेणी के हों ,कोरोना वायरस को लेकर सजग रहें । उनके कार्यों में यदि लापरवाही देखी जाती है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआइसी , पुलिस विभाग की टीम कोरोना वायरस को लेकर अच्छे से कार्य करें, ताकि उनके क्षेत्र में कोरोना वायरस संदिग्ध रोगियों से संबंधित कोई मामला आने पर डट कर मुकाबला की जा सके ।

पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल के द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम पूरी तरह से सजग है। जिले में जगह-जगह पर चेकनाका एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए बताया कि यदि किसी स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध कार्य के दौरान कोई बदसलूकी करता है तो तो उनके विरुद्ध पुलिस प्रशासन के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा बताया गया कि जिले के प्रत्येक चेकनाका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है। जिले में कुल 242 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति को 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है। अधिकांश रोगी 14 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में पूर्ण करने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखने की व्यवस्था की गई है, जिनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीआरसीएचओ डॉ मंटू टेकरीवाल, डॉ पीएन दर्वे ,डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा एवं अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?