कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए बैठी विधायिका एवं कार्यपालिका -विधायकों ने पीडीएस डीलरों की मनमानी पर की रोक लगाने की मांग

कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए बैठी विधायिका एवं कार्यपालिका
-विधायकों ने पीडीएस डीलरों की मनमानी पर की रोक लगाने की मांग
गोड्डा।

समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त किरण पासी के द्वारा कोरोना संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव को लेकर समीक्षत्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव एवं महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडेय सिंह , पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल , सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, प्रशिक्षु आइएएस ऋतुराज, खाध आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र सिंह, श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा शामिल हुए।

उपायुक्त किरण पासी के द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का पालन कराते हुए आमलोगों के बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराया जा रहा है। विधायक पोड़ैयाहाट एवं विधायक महागामा के द्वारा जिला अंतर्गत घनी आबादी क्षेत्रों में ब्लीचिंग का छिड़काव करने का सुझाव दिया गया। महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने उपायुक्त से जानना चाहा कि लोकल पास कौन निर्गत कर रहा है और कैसे दिया जा रहा?
इस पर उपायुक्त ने कहा कि गोड्डा अनुमंडल हेतु अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर एवं महागामा अनुमंडल हेतु अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित को अनुमंडलवार इंसिडेंट कमांडर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। इंसीडेंट कमांडर्स द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स से समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में अपने-अपने अनुमंडल में सभी आवश्यक बिंदुओं पर नियमानुसार पास निर्गत करते हैं।

बैठक में विधायकों ने एक स्वर में कहा कि इस महामारी के समय में भी राशन डीलर राशन वितरण में अनियमितता कर रहे हैं । उन्हें कड़ाई से राज्य सरकार के निर्देशों का अनुपालन आपूर्ति विभाग को करवाना चाहिए। इस पर उपायुक्त श्रीमती पासी ने कहा कि जिला प्रशासन इस संदर्भ में काफी संवेदनशील है । जो भी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता राशन वितरण में अनियमितता करेंगे , उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विगत दिनों राशन वितरण में अनियमितता करने वाले कई डीलरों को निलंबित किया गया है आगे भी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव ने कहा कि जिले में चल रहे मुख्यमंत्री दीदी किचन में जो थोड़ी बहुत खामी है उसे दुरुस्त किया जाए, ताकि असहाय गरीबों को किसी प्रकार की परेशानी ना झेलनी पड़े। उपायुक्त ने कहा कि हमारी मेडिकल टीम तैयार है, जो डोर टू डोर सर्वे करेगी। कहा कि सोशल मीडिया आदि प्लेटफॉर्मों पर फेक न्यूज़ पर भी जिला प्रशासन कड़ी नजर रख रही है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के द्वारा बताया गया कि जिले में पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है। सारे जगह पर जिले में बैरिकेडिंग के माध्यम से लोगों की आवाजाही पर रोकथाम लगाई गई है, जिससे लोगों की भीड़ को कम किया जा सके । उन्होंने बताया कि जिले में पुलिस प्रशासन के माध्यम से जगह-जगह पर गरीब एवं असहाय लोगों के लिए कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को अत्यधिक बल मिला है आगे भी पुलिस प्रशासन कोशिश कर रही है कि लोगों को अत्यधिक सुविधा प्रदान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?