उपेक्षा से दुखी पार्षदों ने कहा, सुनने वाला कोई नहीं -जनता की सेवा में फिर भी नहीं होने देंगे कमी

उपेक्षा से दुखी पार्षदों ने कहा, सुनने वाला कोई नहीं
-जनता की सेवा में फिर भी नहीं होने देंगे कमी
गोड्डा।
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर परिषद के वार्ड पार्षद एवं अध्यक्ष अपनी डफली, अपना राग अलाप रहे हैं। नगर परिषद अध्यक्ष की ओर से शहर की साफ सफाई से लेकर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण संबंधी पोस्ट फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पर अमूमन प्रत्येक दिन अपलोड हो रहा है। वहीं वार्ड पार्षदों को इस बात का गम है कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में उनकी उपेक्षा नगर परिषद द्वारा की जा रही है।
बुधवार को नगर परिषद के पुराने कार्यालय में कोरोना महामारी के संदर्भ मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी पार्षद एवं प्रतिनिधियों ने आपात बैठक की। बैठक में पार्षदों ने एक स्वर से दुख व्यक्त किया कि हमलोगों की कोई नहीं सुनने वाला है । ऐसे में अपने वार्ड की जनता के दुख को नजदीक से समझने और परखने वाले का कोई महत्व नहीं है। पार्षद अपनी क्षमता के अनुसार वार्ड वासियों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। मगर नगर परिषद द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं और सरकार द्वारा घोषित वायदों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं ।
इस संदर्भ में नगर अध्यक्ष की कार्यशैली एवं मनमानी पर सभी पार्षदों ने विरोध जताया। बैठक में उपस्थित पार्षदों ने कहा कि कैरोना महामारी के समय में सभी पार्षद अपने वार्ड में यथासंभव सेवा दे रहे हैं। कहा कि जब तक पार्षद हैं, जनता को भूखे मरने नहीं देंगे । चाहे उन्हें अपने व्यक्तिगत फंड से ही क्यों ना सेवा करना पड़ जाए। जनता के सुख-दुख में सभी पार्षद उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। मौके पर वार्ड पार्षद दिलीप साह, तालिब हुसैन, प्रीतम गाड़िया, विनोद मंडल, वेद प्रताप ठाकुर, धर्मेन्द्र हाजरा, सज्जन झा, गुणानंद झा, शाहिल मेहरा,गप्पू सिन्हा, शंकर झा, विपिन साह,मो इदरीश, शमशेर अंसारी एवं एहसानुल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?