-लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए मनमाने ढंग से की गई शहर के गली मोहल्लों की बैरिकेडिंग

-लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए मनमाने ढंग से की गई शहर के गली मोहल्लों की बैरिकेडिंग

घरों तक पानी एवं गैस पहुंचना भी हुआ दुर्लभ
गोड्डा।
जानलेवा कोरोना वायरस का कहर बढ़ते जाने के परिणाम स्वरूप जिला मुख्यालय में लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के क्रम में गली एवं मुहल्लों की बांस के सहारे सोमवार को शाम में बैरिकेडिंग की गई है। लेकिन हैरत की बात यह है कि जिस गली या मोहल्ले में अधिकार संपन्न अधिकारी या विशेषाधिकार प्राप्त ठेकेदार का आवास है, उस इलाके को बैरिकेडिंग से मुक्त रखा गया है।
बैरिकेडिंग के कारण मुख्य सड़क एवं विशेषाधिकार प्राप्त अधिकारी एवं ठेकेदार के गली मोहल्ले वाले इलाके को छोड़कर आम लोगों के घरों तक पानी, गैस या फिर आवश्यक आवश्यकता वाले भारी भरकम सामानों का पहुंचना दुर्लभ हो गया है। बैरिकेडिंग का फरमान जारी करने वक्त अधिकारियों द्वारा इस ज्वलंत मुद्दे पर विचार नहीं किया गया कि घरों तक गैस, पानी एवं अन्य आवश्यक सामग्रियां कैसे पहुंचेंगी।
लॉक डाउन के दौरान आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा गैस एजेंसी संचालकों को बगैर अतिरिक्त शुल्क लिए गैस सिलेंडरों की होम डिलीवरी का आदेश दिया गया है। लेकिन बैरिकेटिंग के बाद कंधे पर लादकर ज्यादा दूर तक गैस सिलेंडर पहुंचाने से हॉकर कतराने लगे हैं। इसके कारण आम लोगों की परेशानी में इजाफा हो गया है।

गली एवं मुहल्ले की बैरिकेडिंग के क्रम में में मनमानी का आलम यह है कि जिस गली या मोहल्ले में नगर परिषद के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी का आशियाना है, उस गली को बैरिकेडिंग से मुक्त रखा गया है। बैरिकेडिंग का काम करने वाले विशेषाधिकार प्राप्त ठेकेदार का इलाका भी बैरिकेडिंग से मुक्त है। इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि गोड्डा हाट के एक प्रमुख प्रवेश द्वार की बैरिकेडिंग नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि जिस ठेकेदार के कंधे पर बैरिकेडिंग का भार दिया गया है, उस ठेकेदार का घर गैड्डा हाट के उसी प्रवेश द्वार के पास है।
बहरहाल, लोग कहते हैं की कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन का सख्ती से पालन आवश्यक है। लेकिन इस क्रम में किसी को मनमानी की छूट नहीं मिलनी चाहिए। साथ ही लोगों के घरों तक कैसे आवश्यक सामानों की आपूर्ति हो, इस दिशा में भी प्रशासन को गंभीरता से कदम उठाना चाहिए। इस बीच नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्र ने बताया कि सभी गली की बैरिकेडिंग की गई है। जिस गली की बेरिकेडिंग सोमवार को नहीं हुई थी, उस गली का बैरिकेडिंग मंगलवार को हो गया है। उन्होंने बताया कि जो इलाका बैरिकेडिंग के लिए छूटा है, उसका मुआयना किया जा रहा है और वहां भी बैरिकेडिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?