लॉकडाउन में भोजन का संकट, फिर भी नहीं रुक रही पीडीएस डीलरों की मनमानी
लॉकडाउन में भोजन का संकट, फिर भी नहीं रुक रही पीडीएस डीलरों की मनमानी
– शिकायत के बावजूद एमओ बेखबर
– कार्डधारियों ने डीलर का किया विरोध
– कार्ड धारियों के कहने पर एम ओ ने कहा, मैं आपका नौकर नहीं हूं, लिखित शिकायत कीजिए इसके बाद होगी डीलर की जांच
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा ।
कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के चक्र को तोड़ने के लिए चल रहे लॉकडाउन में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों को समय पर अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सरकार द्वारा लाभुकों को देने के लिए डीलरों को अप्रैल एवं मई माह का एकमुश्त अनाज आवंटित कर दिया गया है। लेकिन कुछ डीलर सरकार और अधिकारियों के आदेश का भी मजाक बना रहे हैं।
सीएम के कड़े आदेश के बाद भी ठाकुरगंगटी प्रखंड के दिग्घी पंचायत में संचालित जन वितरण प्रणाली के डीलर कैलाश पासवान को एफसीआई गोदाम से अनाज मुहैया कराने के बावजूद गरीब कार्ड धारियों को राशन नहीं मिल पा रहा है। लॉकडाउन जैसे बेहद गंभीर परिस्थिति में जनवितरण दुकानदारों के इस रवैए से गरीबों के चूल्हे ही लॉकडाउन की स्थिति में आ गए हैं। पीएम ने कहा था कि खाद्य सामग्री की कमी नहीं होगी। लेकिन प्रखंड के विभागीय पदाधिकारी और डीलर की मिलीभगत से कालाबाजारी का खेल चल रहा है। जिसका खामियाजा गरीब कार्ड धारियों को भुगतना पड़ रहा है ।
मंगलवार को तीन दर्जन से अधिक कार्ड धारियों ने डीलर पर आरोप लगाया है कि राशन कार्ड पर तीन से चार माह का अनाज का मात्रा चढ़ा दिया गया है। लेकिन डीलर के द्वारा किसी कार्ड धारी को एक माह का तो किसी कार्ड धारी को दो माह का अनाज मुहैया कराया गया है। जब इस संबंध में कार्ड धारियों ने प्रभारी प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी शिवशंकर कुमार को टेलीफोन के माध्यम से शिकायत किया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं आपका नौकर नहीं हूं । आप लिखित आवेदन दें। इसके बाद ही डीलर का दुकान जांच किया जाएगा। इस बातों से साफ पता चलता है विभागीय पदाधिकारी और डीलर की मिलीभगत है। पदाधिकारी व डीलर की मनमानी रवैया के कारण कार्ड धारियों ने विरोध जताया है। इस मौके पर विनय मंडल, अनिल साह,कैलाश मंडल, चुड़की देवी, सुखनी देवी, गिरीश मंडल, सुधा देवी, लक्ष्मी देवी, शांति देवी, दिवाकर कुमार , मिथुन कुमार, गुड्डू कुमार, सन्नीदेवल कुमार, मिलन कुमार, महेन्द ठाकुर, यशवंत कुमार, मिथुन कुमार समेत दर्जनों कार्डधारी उपस्थित थे।