जयंती पर याद किए गए भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉक्टर अंबेडकर
जयंती पर याद किए गए भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉक्टर अंबेडकर
पथरगामा।
भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को मुख्य चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र के जिला अध्यक्ष सह विद्यालय रसोईया संयोजिका संघ की जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सह अंबेडकर स्मारक समिति के संस्थापक आनंद रजक, अंबेडकर स्मारक समिति के सचिव नंद किशोर दास आदि ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
माल्यार्पण के दौरान भारतीय ट्रेड यूनियन सह रसोईया संयोजिका संघ की जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद ने बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन कर लोगों के प्रति हार्दिक शुभकामना व्यक्त की। साथ ही लोगों से कोरोना वायरस से खुद बचने और आम जनों की रक्षा हेतु लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है ।
लेकिन करोना वायरस के चलते सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ माल्यार्पण ही किया गया। वही अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सह अंबेडकर स्मारक निधि के संस्थापक सह संयोजक आनंद रजक ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर महान मानवतावादी थे और किसी भी प्रकार के शोषण , जुल्म और अत्याचार के खिलाफ थे। संविधान के द्वारा उन्होंने भारत जैसे विशाल देश में अनेक प्रकार की भाषा , संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा , अनेक प्रकार के जाति भेद एवं धर्म के लोगों को एकता सूत्र में बांधने का महान कार्य किया । इस मौके पर राजू साह , प्रकाश दास, अमित कुमार, मोहनदास, टुनटुन भगत ,मुकेश कुमार , रंजीत कुमार आदि के द्वारा भी बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।