पंजाब में फंसे गोड्डा के 91 मजदूर लगा रहे मदद की गुहार

पंजाब में फंसे गोड्डा के 91 मजदूर लगा रहे मदद की गुहार
गोड्डा।
जानलेवा कोरोनावायरस के कहर के कारण राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन पिछले 20 दिनों से जारी है। पंजाब में तो राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू ही लगा दिया गया है। कर्फ्यू ग्रस्त पंजाब में गोड्डा जिला के 91 मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। पंजाब में फंसे इस जिला के मजदूरों ने खाने पीने के सामान के लिए मदद की गुहार लगाई है।
12 अप्रैल को झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पार्टी की केंद्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल को पंजाब से पंकज कुमार मांझी ने फोन कर आपबीती से अवगत कराते हुए सहयोग की गुहार लगाई है ।मामला यह है कि पंजाब के पकबल रोड अवस्थित ओमेक्स ट्विन टावर, जहां का पिन नम्बर 142022 एवं संपर्क मोबाइल नम्बर 6360683026 है,में गोड्डा जिले के रमला, रजौन, लुकलुकी एवं पडरा गांव के लगभग 91 मजदूर फंसे हुए हैं । इन मजदूरों को पंजाब सरकार के द्वारा भी राहत नहीं पहुंचाया गया है। सभी मजदूर भूखे मरने को विवश हैं ।इसलिए वहां से पंकज कुमार मांझी ने जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मंडल को फोन करके कहा कि अगर हम लोगों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था नहीं हो सकती है तो कम से कम यहां पर हम लोगों को खाने पीने की सुविधा मुहैया सरकार के द्वारा करवा दिया जाए।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?