तरडीहा में हर साल लगने वाला ऐतिहासिक चडक मेला स्थगित
तरडीहा में हर साल लगने वाला ऐतिहासिक चडक मेला स्थगित
पथरगामा से ज्वाला मिश्र की रिपोर्ट
पथरगामा।
कोरोनावायरस के कहर के कारण जारी लॉक डाउन के मद्देनजर प्रखंड के महेशलिटी पंचायत अंतर्गत तरडीहा ग्राम में हर साल लगने वाले चडक मेला का आयोजन स्थगित कर दिया गया है।
चडक मेला समिति के अध्यक्ष मुनीलाल हांसदा समेत नरेश हांसदा, सुरेश हांसदा , वीरेंद्र हांसदा , मिश्री हांसदा आदि ने बताया कि हर साल चडक मेला पूजा का आयोजन 15 अप्रैल को होता है। पूजा के साथ भव्य मेला का भी आयोजन होता है। लेकिन इस वर्ष देश में फैले महामारी के चलते इस वर्ष न तो चडक घुमाया जाएगा और न ही मेला लगेगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सिर्फ भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा की जाएगी। पूजा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
चडक पूजा के लिए भगवान शिव के मंदिर का रंग रोगन कर तैयार हो चुका है। बता दें कि ग्राम तरडीहा में वर्ष 1864 से लगातार चडक पूजा और मेला का आयोजन होता चला आया है। इस पूजा का शुभारंभ स्वयं शहीद बाबा भागीरथ माझी ने किया था। अब यह आयोजन उनके वंशजों के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन यह धार्मिक कार्यक्रम महामारी के कारण इस बार बंद रहेगा केवल शहीद के वंशज ही पूजा करेंगे।