कोरोना योद्धाओं की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ली सुध

कोरोना योद्धाओं की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ली सुध

– नगर परिषद के सफाई कर्मियों को बाटी गई खाद्य सामग्री
———————————–

गोड्डा
जानलेवा अदृश्य कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शहर की साफ सफाई में लगे नगर परिषद के सफाई कर्मियों के बीच सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर दुबे के नेतृत्व में आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में भारत भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं एसोसिएशन के संरक्षक प्रलय कुमार सिंह, नवप्रभात मिशन स्कूल के निदेशक प्रेम नंदन कुमार, एसआर पब्लिक स्कूल के निदेशक श्रवण कुमार, डॉन बॉस्को स्कूल के निदेशक अमित राय समेत जिला मुख्यालय में संचालित अन्य निजी विद्यालयों के प्रमुख मौजूद थे।
नगर परिषद कार्यालय के समक्ष आयोजित खाद्यान्न वितरण समारोह में करीब 100 सफाई कर्मियों को खाद्यान्न वितरित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल भी उपस्थित थे।
मौके पर जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर दुबे एवं संरक्षक प्रलय कुमार सिंह ने कहा कि सफाई कर्मी वास्तव में असली कोरोना योद्धा हैं। कोरोनावायरस से संक्रमण की परवाह किए बगैर सफाई कर्मी शहर की सड़क, नालियों एवं अस्पताल की सफाई में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस से जनजीवन को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर कार्य करते रहने वाले सफाई कर्मियों का कार्य वास्तव में सराहनीय है। ऐसी कर्मयोगियों का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि अखबार बांटने वाले हॉकर्स के बीच भी एसोसिएशन की ओर से खाद्यान्न वितरण की योजना है। नवप्रभात मिशन स्कूल के निदेशक प्रेमनंदन कुमार ने कहा की जरूरत पड़ने पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से अन्य गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच भी राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?