लॉक डाउन का उल्लंघन एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में दर्ज हुई प्राथमिकी
लॉक डाउन का उल्लंघन एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में दर्ज हुई प्राथमिकी
– 16 नामजद 80 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मेहरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज
मेहरमा संवाददाता।
जानलेवा कोरोनावायरस भारत में भी तेजी से पांव पसारता जा रहा है। झारखंड में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। बावजूद इसके, कोरोना की गंभीरता को बहुतेरे लोग हल्के में ले रहे हैं।
कोरोनावायरस के चक्र को तोड़ने के लिए 21 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन जारी है। जिला के दोनों अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 के निषेधाज्ञा भी लागू की गई है, जिससे कि लोग लॉक डाउन का पालन कर सकें। लेकिन कुछ लोग खुलकर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। धारा 144 को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। यहां तक कि लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए दिन-रात अथक मेहनत करने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों से भी उलझ जा रहे हैं।
सीमावर्ती मेहरमा थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन करवाने के क्रम में कुछ स्थानों पर पुलिस को नासमझ लोगों एवं असामाजिक तत्वों का प्रतिरोध झेलना पड़ रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है। शनिवार को मेहरमा थाना में लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में 16 नामजद एवं 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नामजद 16 अभियुक्तों में 10 मेहरमा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम के एवं 6 मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मिर्जाचौकी-मंडरो मुख्य सड़क के बीच विशनपुर चौक के आसपास बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए काफी लोग जमा हो गए थे। नजायज मजमा लगाकर एक दूसरे को उत्तेजित करने का काम असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा था। सूचना मिलने पर जब पुलिस जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोगों को समझाने लगे, तो मौके पर उपस्थित भीड़ पुलिस से ही उलझ गई। पुलिस पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाया गया। उक्त घटना को लेकर 11 अप्रैल को मेहरमा थाना में कांड संख्या 74/20 , भारतीय दंड विधान की धारा 147, 149,188, 269, 270, 353, 504 के तहत दर्ज की गई है। इधर मेहरमा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया गया है।