खाद्य सामग्रियों की दर दुकानों के आगे प्रदर्शित करें
खाद्य सामग्रियों की दर दुकानों के आगे प्रदर्शित करें
गोड्डा
लॉक डाउन के दौरान काला बाजार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार के निदेशानुसार जिले के सभी खुदरा एवं थोक विक्रेताओं को खाद्य सामग्री की दर अपनी-अपनी दुकानों के आगे बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करना है। सरकार के इस आदेश को अमल में लगने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा तथा महागामा को निदेश दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा तथा महागामा के द्वारा सभी थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने दुकानों के आगे खाद्य सामग्रियां जैसे-आटा ,चावल ,चीनी ,दाल, सरसों तेल, रिफाइंड तेल, चना एवं नमक आदि की सामग्री का निर्धारित दर सूचना पट पर प्रकाशित करें। अन्यथा जांच के क्रम में सूचना पट्ट नहीं पाए जाने पर थोक एवं खुदरा दुकानदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अब देखने वाली बात यह है कि शासन के इस आदेश का पालन प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है या सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है।