कोरोना योद्धाओं के मदद को संतोष सिंह के बढ़ रहे हाथ लायंस क्लब द्वारा कोरोनावायरस के खिलाफ चलाया जा रहा जन जागरूकता कार्यक्रम
कोरोना योद्धाओं के मदद को संतोष सिंह के बढ़ रहे हाथ
– लायंस क्लब द्वारा कोरोनावायरस के खिलाफ चलाया जा रहा जन जागरूकता कार्यक्रम
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा
मानव समुदाय के जान के लिए काल बना अदृश्य कोरोनावायरस
से बचाव के लिए लायंस क्लब एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं इस जानलेवा वायरस से बचाव के लिए दिन-रात अथक मेहनत करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं के लिए व्यवसायी एवं समाजसेवी संतोष सिंह की ओर से साबुन एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है।
लायंस क्लब की जोनल चेयर पर्सन डॉ प्रभा रानी प्रसाद ने बताया कि वैश्विक महामारी बन चुकी जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्लब की ओर से जन -जागरूकता फैलाने का कार्यक्रम 04 मार्च से एसडीओ के आदेश और सहयोग से जिला मुख्यालय के कारगिल चौक पर स्टाल लगा कर किया जा रहा है। आईएमए के दो डॉक्टर द्वारा प्रत्येक रोज़ कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जागरूकता अभियान के साथ -साथ मास्क, सैनिटाइजर तथा साबुन का वितरण भी शहर के प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षद द्वारा कराया जा रहा है।इसी कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में 200 मास्क तथा 300 साबुन एवं सैनिटाइजर का वितरण अस्पताल कर्मचारियों के बीच लायन अध्यक्ष डॉ अजय कुमार झा, लायन डॉ एसके चौधरी, लायन डॉ प्रभा रानी प्रसाद, लायन डॉ अरुण सिंह, लायन अनुप गाड़िया, लायन जीतेन्द्र मण्डल एवं लायन राजीव सिंह ने किया।
अस्पताल के वितरण कार्यक्रम में साबुन एवं सैनिटाइजर का सहयोग लायन संतोष सिंह ने निज़ी तौर पर किया।ज्ञात हो कि कोरोना के खिलाफ लायन संतोष सिंह सुदूर गांव से लेकर प्रशासन तथा स्वास्थ्य कर्मियों के लिये सैंपल कलेक्शन सेंटर (चलायमान ), मास्क, साबुन एवं सैनिटाइजर का सहयोग करते आ रहे हैं।
समाचारआजतक.com