कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने के लिए किया गया पूर्वाभ्यास
कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने के लिए किया गया पूर्वाभ्यास
फोटो
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा
कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर रविवार को प्रखंड प्रशासन ने गोविंदपुर गांव में पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान डॉक्टर, एनएम और सेविकाओं की एक टीम बनाई गई, जो घर -घर जाकर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान सेविका ने बताया कि वह घर-घर जाकर लोगों की संख्या का पता किया कि कोई बाहर से आया है या नहीं एवं किसी में फ्लू का कोई लक्षण तो नहीं है। अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह है कि गांव में अगर कोई भी कोरोना संक्रमण का केस मिलता है तो उसके बाद आगे क्या क्या कदम उठाना है। मरीज को तत्काल क्या सुविधा देनी है उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम खुद को सुरक्षित रखते हुए पहले चरण में क्या होना चाहिए फिर डॉक्टर की क्या रणनीति रहेगी उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में पॉजिटिव केस आता है तो वहां के क्षेत्र को कंटेनमेंट जॉन बनाकर सील कर दिया जाएगा कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं आ सकेगा और नहीं जा सकेगा एवं सभी लोगों की जांच होगी। चिकित्सक डॉ अभिषेक सानू ने पॉजिटिव केस को अस्पताल में आने के बाद जांच की प्रक्रिया को मॉक ड्रिल कर बताया गया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मरीज को अस्पताल लाया जाएगा तथा उसे चिकित्सक की निगरानी में रखी जाएगी इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार झा, अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश, चिकित्सक डॉ अभिषेक सानू, देवेंद्र पंडित समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
https://youtu.be/zWUxqXYCHMA