हरकट्टा के डीलर की मनमानी के खिलाफ लाभुकों ने खोला मोर्चा
हरकट्टा के डीलर की मनमानी के खिलाफ लाभुकों ने खोला मोर्चा
पथरगामा।
लॉक डाउन के कारण परेशानी में पड़े लाभुकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकानों में अप्रैल एवं मई माह का अनाज एकमुश्त देने के लिए आवंटित किया गया है। लेकिन कतिपय डीलरों की मनमानी के कारण लाभुकों को अनाज सही सलामत नहीं मिल पा रहा है। कुछ दुकानदारों द्वारा कार्ड धारियों को एक माह का अभियान आज नहीं किया गया है। वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा कटौती के साथ अनाज का वितरण किया जा रहा है। इसके कारण लाभुकों में असंतोष गहराता जा रहा है।
शनिवार को प्रखंड के मालनिसतारा पंचायत के अंतर्गत हरकट्टा ग्राम के लाभुकों ने जन वितरण प्रणाली दुकान के विक्रेता के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए डीलर की मनमानी के खिलाफ जिला परिषद सदस्य पूनम देवी को आवेदन सौंपा। आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी भेजी गई है।
आवेदन में कार्डधारी विजय कुमार , घनश्याम साह, रामा देवी, हवलदार मरांडी, होपनमय मरांडी, मरांग टुडू , सीमा सोरेन ,मुंशी सोरेन ,मिरकु बास्की सहित 80 से अधिक लाभुकों के हस्ताक्षर हैं। आवेदन में कहा है कि हम सभी लाभुकों को अप्रैल एवं मई माह का राशन डीलर के द्वारा नहीं दिया गया है। अप्रैल-मई माह का राशन लेने डीलर के पास जाते हैं तो उसके द्वारा स्पष्ट यही कहा जाता है कि चावल का उठाव नहीं किया गया है। डीलर द्वारा हमेशा यही कहा जाता है कि राशन का उठाव होने पर दिया जाएगा। लाभुक कार्ड धारियों ने बताया कि सरकार द्वारा डीलर को लॉक डाउन में दो माह का राशन की आपूर्ति कर दी गई है । इसके बावजूद कार्डधारकों को राशन नहीं दिया गया है। जबकि सरकार का ऐसा आदेश है कि कोई भी डीलर लॉक डाउन में गरीब ,असहाय के लिए चावल अविलंब कार्ड धारी को दें।
लेकिन डीलर के द्वारा बेखौफ होकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
क्या कहते हैं जिप सदस्य:
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला परिषद सदस्य पूनम देवी ने बताया कि सरकार के द्वारा लॉक डाउन में गरीब ,असहाय लोगों को चावल देने का निर्देश रहने के बावजूद डीलर की मनमानी के चलते खाद्यान्न का वितरण लाभुकों के बीच नहीं किया गया है । लाभुकों के आवेदन वे बारे में जानकारी जिले के वरीय पदाधिकारी को दूंगी। उन्होंने जन वितरण प्रणाली के दुकानों से लाभुकों को अविलंब राशन मुहैया कराने की मांग की है।
क्या कहते हैं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी :
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पथरगामा आशुतोष अंबष्ट ने बताया कि लाभुक के द्वारा हरकट्टा के डीलर पंकज बास्की पर दो माह का चावल नहीं देने का आरोप वहां के लाभुकों ने लगाया है। बताया कि लाभुकों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर जांच उपरांत डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।कहा कि अविलंब हरकट्टा के कार्ड धारी लाभुकों को चावल मुहैया कराया जाएगा।