संजय पीएम कुजूर ने किया कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
जिला प्रशासन के सौजन्य से रेडक्रॉस द्वारा नगर परिषद एवं अडानी फॉउंडेशन के सहयोग से शहर के तीन केंद्रों पर विगत 28 मार्च से दिन-रात दो समय में चल रहे निःशुल्क भोजन शिविर कम्युनिटी किचन का शनिवार को एसडीओ संजय पीएम कुजूर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात व्यवस्था के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए उन्होंने इस सामाजिक कार्य में अपनी त्रुटिहीन सेवा देने वाले रेडक्रॉस के मुकेश गाडिया, सुरजीत झा, तनवीर अहमद इरफानी, समीर दुबे, मनोज भारती, शाहिद इक़बाल, शेषमणि पांडेय, अमित बोस, सुनील साह, अमरेन्द्र सिंह बिट्टु, सौरभ परासर, आशुतोष झा, अखिल झा, मिथिलेश कुमार, शिवेंद्र झा, इम्तियाज भारती, सुभाष चन्द्र दास, सत्यकाम राहुल, मिलन नाग एवं दयाशंकर के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर एसडीओ कुजूर के अलावा पूर्व नगर अध्यक्ष अजित सिंह, ख्रिश्त राजा हेल्थ सेंटर की सिस्टर वन्दना, नगर परिषद की रेखा रूज़, समाजसेवी सीताराम राऊत ने विभिन्न केंद्र पर अपने हाथों खाना परोसते हुए आयोजकों की हौसलाफजाई की।
समाचारआजतक.com