डीटीओ ने पेट्रोल पंप संचालकों को दिया निर्देश मास्क नहीं पहनने वालों को नहीं दें इंधन
– डीटीओ ने पेट्रोल पंप संचालकों को दिया निर्देश
मास्क नहीं पहनने वालों को नहीं दें इंधन
गोड्डा।
जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने सभी पेट्रोल पंप विक्रेताओं को यह सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है कि वाहनों में ईंधन भरते समय बिना मास्क लगाए किसी भी क्रेता को इंधन नहीं देंगे तथा ईंधन विक्रय करते समय पेट्रोल पंपों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। जांच के क्रम में उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर तत्काल पेट्रोल पंपों को सील कर दिया जाएगा तथा पेट्रोल पंप के मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी