खबर का हुआ असर, जांच को पहुंचे वन विभाग के अधिकारी
– खबर का हुआ असर, जांच को पहुंचे वन विभाग के अधिकारी
पेड़ों की अवैध कटाई को देखकर वन विभाग हैरान
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा ।
स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिकपुर एवं भगैया पंचायत स्थित ककरघट एवं खंधार पहाड में लाखों रुपये खर्च कर वन प्रमंडल के द्वारा हजारों कीमती पेड़ लगाए गए हैं। लेकिन उसे असामाजिक तत्व एवं लकड़ी माफिया द्वारा जलावन एवं तस्करी के उद्देश्य से पेड़ नियमित काट रहे थे। प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने संज्ञान में लिया और महागामा रेंजर को जांच का आदेश दिया। शनिवार को वन विभाग के पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान खंधार व ककरघट मौजा में करीब चार दर्जन पेड़ काटने का मामला सही पाया गया। निरीक्षण के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आसपास के लोगों में जागरूकता की कमी है। इसलिए वन विभाग के द्वारा पहाड़ में लगाए पेड़ों को जंगल झाड़ी समझकर उसे जलावन के रूप में काटने जैसा प्रतीत हो रहा है।
मानिकपुर पंचायत के मुखिया पति इग्निशियस मुर्मू से वन विभाग के पदाधिकारियों ने खास मुलाकात कर वैसे लोगों को सतर्क व भविष्य में कभी भी इस तरह की गलती नहीं करने की हिदायत दिया। साथ ही ग्रामीणों को संदेश देते हुए साफ शब्दों में यह भी कहा कि छापेमारी के दौरान वन क्षेत्र के काटे गए पेड़ अगर किसी के घर से जप्त किया जाता है तो उसके विरुद्ध वन विभाग के द्वारा सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर बोआरीजोर के वन परिसर पदाधिकारी चंद्रकिशोर मंडल, उप वन परिसर पदाधिकारी मुकेश कुमार मंडल , गृह रक्षक कंपनी यादव, प्रधान हांसदा एवं राजा कुमार उपस्थित थे।
समाचारआजतक.com