मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल

मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल
 पथरगामा से ज्वाला मिश्र की रिपोर्ट
पथरगामा।
 प्रखंड के कोरका पंचायत अंतर्गत सनातन ग्राम में शुक्रवार को खेत में मवेशी द्वारा फसल चराने को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन   लोग घायल हो गए।  घायलों में 80 वर्षीय कटकी मांझी, उनका पुत्र 40 वर्षीय नेवालाल मांझी और मेवालाल मांझी की पत्नी 38 वर्षीय उमा देवी शामिल हैं। घायलों को ग्रामीणों के द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया जहां चिकित्सक गोपाल प्रसाद यादव के द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया।
सभी घायलों का सिर फटा हुआ था‌। 80 वर्षीय  कटकी मांझी का सिर फटा हुआ था और हाथ भी कटा हुआ था।
 घायल नेवालाल मांझी ने बताया कि मेरा मवेशी चरते  हुए गांव के ही गुलो सिंह के खेत में चला गया। उसने मेरे मवेशी को गांव से बहुत दूर भगा दिया। इस पर जब मेरा बेटा ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट किया। बेटा ने सारी जानकारी घर में आकर दी। इसी बीच आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान सभी लोग घायल हो गए। घायल मेवालाल मांझी ने बताया कि घर में घुसकर मारपीट करने आए गुलों सिंह, गौतम सिंह ,गौतम सिंह की बहन पूजा कुमारी एवं स्वर्गीय विनोद सिंह की पत्नी शामिल थे। सभी लोगों ने घर में प्रवेश कर मारपीट किए। किस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने पथरगामा थाना को सूचना दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
                         समाचारआजतक.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?