महागामा: आग से एक घर जलकर राख
महागामा: आग से एक घर जलकर राख
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बागजोरी गांव के पटवारी किस्कू के घर में आग लगने से घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान चुल्हा से निकली चिंगारी ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। हालांकि घटना की सूचना पर ईसीएल द्वारा अग्निशमन वाहन भेजा गया, लेकिन जब तक वाहन पहुंचा, तब तक पूरा घर जल चुका था।
गृहस्वामी पटवारी किस्कू ने बताया कि आगजनी की घटना में घर में रखा सारा सामान चावल,दाल,धान, कपड़ा, बर्तन,नगदी समेत महत्वपूर्ण कागजात जल गए हैं।बताया गया कि खाने-पीने का सारा सामान जल जाने के कारण काफी दिक्कत हो गई है। मैंने कहा कि एक तरफ लॉक डाउन है , ऐसे में रोजी-रोटी की समस्या पूर्व से ही बनी हुई है । दूसरी तरफ़ आग लगने से घर में रखा खाने-पीने का सारा सामान जल जाने से एक साथ दोहरी समस्या उत्पन्न हो गयी है। पटवारी किस्कू ने बताया कि हम लोग किसी तरह से मजदूरी और खेती पर निर्भर हैं। खेती से ही परिवार का भरण पोषण होता है । अगलगी के कारण घर की संपत्ति लगभग एक लाख की जल गई और हमलोग पूरी तरह से रोड पर आ गए हैं। खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है। इस विषम स्थिति में कैसे परिवार का भरण पोषण होगा, इसकी बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से हर संभव मदद करने की गुहार लगाई है।