दुकानदार को किया गया निलंबित- उपायुक्त्

दुकानदार को किया गया निलंबित- उपायुक्त

गोड्डा उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जन वितरण प्रणाली दुकानदार को निलंबित किया गया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड बोआरीजोर के पंचायत- जामुझरना ग्राम मानिकपुर के राशन डीलर बेबी मालतो को निलंबित कर दिया गया है। लाभुकों के द्वारा प्राप्त शिकायत के आलोक में डीलर के द्वारा माह मार्च 2020 का खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया गया था, लेकिन कार्ड पर खाद्यान्न की एंट्री कर दी गई थी। राशन डीलर बेबी मालतो के द्वारा राशन वितरण में मनमानी किया जाता था एवं लाभुकों को सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जाता था।

इसी प्रकार राशन डीलर मीरा महिला स्वयं सहायता समूह, राजाभीटा को भी निलंबित कर दिया गया है। राशन कार्ड धारियों को माह मार्च का राशन उपलब्ध नहीं कराया गया था लेकिन कार्ड धारियों के राशन कार्ड में खाद्यान्न की प्रविष्टि कर दी गई थी जिसके आलोक में उनपर कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार  संजय बेसरा जन वितरण प्रणाली दुकानदार गोड्डा प्रखंड के पंचायत झिलुवा ग्राम हिजलजोर को भी निलंबित कर दिया गया है। दुकानदार द्वारा माह मार्च 2020 का खाद्यान्न उठाव कर वितरण करने के क्रम में कुछ लाभुकों को खाद्यान्न वितरण किया गया तथा बाकी कार्ड धारियों को खाद्यान्न नहीं दिया गया जिसके आलोक में कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार महागामा के

बिहारी मरांडी जन वितरण प्रणाली दुकानदार ग्राम+ पंचायत – करनू को भी निलंबित कर दिया गया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महागामा ने दिनांक 28 मार्च 2020 को स्थल जांच के क्रम में बिहारी मरांडी के 56 कार्ड धारियों से पूछताछ किया गया। सभी कार्ड धारियों ने एक स्वर में माह मार्च 2020 का खाद्यान्न अब तक नहीं मिलने की बात कही जिसके आलोक में उन पर कार्रवाई की गई।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा  देवेंद्र सिंह के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी करते हुए निलंबित किया गया साथ ही उक्त सभी निलंबित किए गए डीलरों के लाभुकों को नजदीकी डीलर के साथ संबद्ध किया गया ताकि उन्हें राशन के उठाव में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

*Samacharaajtak*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?