गोड्डा जिला पुलिस को लगातार तीसरी बार मिली बड़ी सफलता
गोड्डा जिला पुलिस को लगातार तीसरी बार मिली बड़ी सफलता
गोड्डा जिले के पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल को मिली गुप्त सूचना एवं निर्देशन पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में पु0नि0 महागामा प्रभाग, थाना प्रभारी, महागामा, थाना के अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ जैसे ही *महागामा थानान्तर्गत नया नगर चैक पहुँचे तो मो0 इरसाद उर्फ मिठु, पिता-मो0 कलामद्धिन, साकिन-नयानगर, थाना-महागामा, जिला-गोड्डा का गुंगटी (दुकान) खुला हुआ है, मो0 इरसाद जैसे ही पुलिस को आता देख वह गुंगटी छोड़कर फिरार हो गया। जब गुंगटी का तलाशी लिया गया तो पाया कि गुंगटी में दो बड़े गैलन में चोरी का लगभग 100 (एक सौ) लीटर डिजल तेल बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया। फिरार अभियुक्त के विरूद्ध महागामा थाना में सुसंगत धाराओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
*समाचार आज तक*