कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर किया गया पूर्वाभ्यास
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर किया गया पूर्वाभ्यास
गोड्डा । कार्यालय संवाददाता
जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। स्थानीय मुरलीडीह गांव में संभावित और चिह्नित मरीज के मद्देनजर विभिन्न तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। इसके माध्यम से जाना गया कि कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए जाने पर उसका कैसे इलाज और कैसे आइसोलेट किया जा सकेगा।
आयोजित मॉक ड्रिल में कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित मरीजों के त्वरित उपचार के लिए किए जाने वाले प्रयास का पूर्वाभ्यास किया गया। इसके माध्यम से यह कोशिश की गई कि कोरोना के मरीज को कैसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जा सकता है और उन्हें कैसे आइसोलेट किया जाएगा। इसमें क्या-क्या सावधानी बरतनी है। इस बात का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके अलावा सैनिटाइज करने, मास्क, टोपी आदि से एहतियात बरतने की जानकारी भी दी गई।
मॉक ड्रिल में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा, सहायक समाहर्ता ऋतुराज, एसडीओ गोड्डा संजय पीएम कुजूर, एसडीओ महागामा हरिवंश पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन सहित विशेषज्ञ चिकित्सक, प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।
मॉक ड्रिल के लिए तीन किलोमीटर पर कैंटोनमेंट जोन एवं 7 किलोमीटर पर बफर जोन बनाया गया था। ताकि मरीज का ट्रैकिंग किया जा सके और उसके बाद उन्हें आइसोलेट किया जा सके।
इस मॉक ड्रिल में एक टीम घर-घर जाकर संभावित मरीजों का सर्वेक्षण कर रही थी। वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन के नेतृत्व में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम थी, जो संभावित मरीज के स्वास्थ्य जांच के उपरांत यह निर्णय ले रही थी कि संभावित मरीज के श्वांस के नमूने लेकर रिम्स रांची को भेजा जाए। इस मॉक ड्रिल के दौरान चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों ने साबित किया कि कोविड 19 के संक्रमण की स्थिति में गोड्डा जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।