विभिन्न वारदातों में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
विभिन्न वारदातों में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार
-एक देसी कट्टा एवं दो होली बरामद
महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
पुलिस ने बुधवार को विभिन्न आपराधिक वारदातों में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। एक अपराधी के पास से एक देसी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया गया।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
एसडीपीओ डॉ चौधरी ने बताया कि 8 अप्रैल 2020 को टीम महागामा थाना कांड संख्या 54/20 में छापेमारी के लिए गयी थी। धनकुंडा स्थित ग्राम ततेरिया में अभियुक्त जुल्फीकार अंसारी और नट्टा की गिरफ्तारी के लिए गए हुए थे। परंतु पुलिस के वाहन को देखकर अभियुक्त भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से अभियुक्त को पकड़ लिया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पैंट की पॉकेट से एक देसी लोडेड कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया। साथ ही महागामा थाना कांड संख्या 43/20 , धारा 414 भादवि.के प्राथमिकी अभियुक्त छोटू अंसारी , पिता मोहम्मद फखरुद्दीन अंसारी एवं उनका भाई शेखावत अंसारी, जो महागामा थाना कांड संख्या 54/20 के प्राथमिकी अभियुक्त हैं एवं धनकुंडा तेतरिया महागामा के रहने वाले हैं , को भी गिरफ्तार कर महागामा थाना लाया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक के विरुद्ध विभिन्न कांडों का अपराधिक मामला महागामा थाना में दर्ज हैं।
विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ चौधरी के अलावे पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार झा , महागामा थाना प्रभारी बलिराम रावत , ललमटिया थाना प्रभारी जावेद अहमद , प्रशिक्षु अवर निरीक्षक संतोष यादव , पल्लवी कुजूर , सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार शर्मा , राजेश पांडे , अखिलेश प्रसाद सिंह, संतोष शर्मा , पिंटू कुमार साह , कन्हाई साह सहित पुलिस बल शामिल थे।
*समाचार आज तक*