लॉक डाउन के कारण परेशान लोगों की मदद को बढ़ रहे विधायक अमित के हाथ

लॉक डाउन के कारण परेशान लोगों की मदद को बढ़ रहे विधायक अमित के हाथ
गोड्डा।

द्दाकोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन में हमारे कई भाई बहन बाहरी राज्यों में फंसे हैं। उन्हें कई तरह की दिक्कतें आ रही है।इन लोगों तक मदद पहुंचाने में गोड्डा विधायक अमित मंडल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जो उनका फ़र्ज़ था कि अपने लोगों कि मदद की जाए , उसे वे बखूबी निभा रहे हैं। बाहर फंसे मजदूरों को लॉकडाउन जैसी विकट परिस्थितियों में विधायक श्री मंडल की ओर से राशन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
श्री मंडल के अनुसार, वैसे तो अन्य राज्यों में व्यक्तिगत तौर पर मदद पहुंचाना बहुत कठिन है। लेकिन जहां तक हो पा रहा है, उनकी ओर से मदद की जा रही है। मदद उन्हें पैसे और राशन के तौर पहुंचाया जा रहा है ।
गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए विधायक अमित मंडल ने एक योजना बनाई है। इसके तहत उन्होंने अपने एक निकटतम सहयोगी का मोबाइल नंबर 7763881007 को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों से संपर्क करने का निवेदन किया । जिसके बाद सैकडों लोगों ने फोन पर संपर्क कर अपनी व्यथा सुनाते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाने लगे। गुजरात,कर्नाटक महाराष्ट्र, हैदराबाद,दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,जम्मू कश्मीर सहित देश के विभिन्न राज्यों में काम करने वाले मजदूरों को मदद पहुंचाने का काम जारी है। अब तक विभिन्न शहरों में फंसे गोड्डा के दर्जनों लोगों के खातों के माध्यम से राशन सामग्री खरीदने के लिए राशि भेजी जा चुकी है। सूरत में गन्धर्वपुर निवासी सुनील महतो,प्रदीप महतो,बबलू महतो,विमल महतो, अभिमन्यु महतो,दिल्ली के जेजे कॉलोनी में सनातन निवासी राम कुमार दास,रवि दास,अनिल दास, प्रमोद दास,गायछान्द निवासी कंचन मंडल,सबैयजोड़ा निवासी संजय मंडल,चिनाढाब निवासी आशीष मंडल,लोगाय निवासी रवि मेहरा, कुलदीप मेहरा,ऋषि मेहरा,मनोज मेहरा,निखिल मेहरा सहित दर्जनों प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाई जा चुकी है।
इसके साथ इस वैश्विक महामारी में गोड्डा क्षेत्र के तमाम मजदूरों के परिजनों के साथ साथ दिहाड़ी मजदूरों, जरूरतमंद,दिव्यांग व भूमिहीन परिवारों को चिन्हित कर उनके गांव, उनके घर तक पहुंच कर विधायक के सहयोगियों द्वारा होम डिलीवरी कर राशन पहुंचाया जा रहा है ताकि उनकी घरेलू स्थिति भी समान्य रहे । अब तक लगभग 800 परिवारों को मदद दिया जा चुका है । 8 अप्रैल को लगातार 15 वें दिन भी जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया गया । गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में सरौनी,केरवार,परसपानी,रंगाटाड़,पीपरा,जमुआ,होपनाटोला,कौवाढाब,खट्टी,वरण,अमरपुर,बड़हरा,नेपुरा,जमनीपहाड़पुर,लखनपहाडी,जोगीचक,बिरशैनी, बनवर्षी,तेतरियाटिकर,बारकोप,सियारडीह,खैरा,लालपुर,मालिनी,सरौनी,सोनारचक सहित गोड्डा नगर के दर्जनों वार्डों में राशन सामग्री पहुंचाया जा चुका है। राशन सामग्री में 3 किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम दाल, एक किलोग्राम आलू, 250 ग्राम सोयाबीन, मास्क ,सेनिटाइजर व साबुन उपलब्ध कराया जा रहा है

विधायक श्री मंडल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?