बिहार ले जाया जा रहा 34 बोतल शराब बरामद

बिहार ले जाया जा रहा 34 बोतल शराब बरामद
-अंतरप्रांतीय मेहरमा थाना क्षेत्र से हुई शराब की बरामदगी
-एक गिरफ्तार, एक फरार
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा।
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से बिहार में जमकर शराब की तस्करी हो रही है। कभी-कभार शराब तस्कर झारखंड पुलिस की पकड़ में आते हैं। बुधवार को पुलिस ने एक शराब तस्कर को दबोचने में कामयाबी पाई है, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। झारखंड से शराब खरीद कर बिहार में उसे काफी ऊंचे दाम पर बेचा जाता है।
जिला के पुलिस कप्तान शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल को मिली गुप्त सूचना एवं निर्देशन पर शराब तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम मेहरमा थानान्तर्गत बायपास रोड में जैसे ही पहुंची तो दो व्यक्ति मोटर साईकिल सवार अपना मोटर साईकिल छोड़कर भागने लगे। गठित टीम एवं थाना प्रभारी, मेहरमा के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये एक व्यक्ति नन्दू पासवान, पिता-छुतहरू पासवान, साकिन-चेथरियापीर प्रतापुर, थाना- कहलगांव जिला-भागलपुर (बिहार) को पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति भागने में सफल हो गया। उक्त घटनास्थल पर उसके मोटर साईकिल के साथ दो कार्टून में 34 (चैतीस) बोतल विदेशी शराब बरामद किया।फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।

*समाचार आज तक*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?