बलबड्डा : अपहृत लड़की बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
बलबड्डा : अपहृत लड़की बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
-प्राथमिकी दर्ज होने के एक घंटे के अंदर ही पुलिस को मिली सफलता
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
टीम की सफलता या असफलता में कप्तान की बहुत अहम भूमिका होती है। कप्तान यदि कुशल होते हैं, तो टीम को भी सफलता मिलती रहती है। गोड्डा जिला की पुलिस टीम पर भी यह उक्ति सटीक बैठ रही है। वर्तमान पुलिस कप्तान शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के कुशल नेतृत्व में इस जिला की पुलिस टीम सफलता की बुलंदी पर चढ़ती जा रही है। प्राय: प्रतिदिन पुलिस टीम सफलता की नई नई गाथा रचती रहती है।
ताजा मामला जिला के बलबड्डा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के एक घंटा के अंदर ही अपहृत लड़की को बरामद एवं अपहर्ता को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।
मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना में आज एक नाबालिग लड़की के अपहरण के सिलसिले में कांड संख्या-42/20, दिनांक 08.04.2020, धारा-363/366(A)/34 भादवि दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने अभिलंब एक पुलिस टीम का गठन किया। अरुण कुमार, थाना प्रभारी, बलबड्डा थाना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। अपने कप्तान का आदेश पाते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के एक घंटा के अंदर ही ग्राम- डोय, थाना-मेहरमा, जिला-गोड्डा से अभियुक्त गुड्डू रजक, पिता-अरविंद रजक, सा-डोय, थाना-मेहरमा को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर अपहृत लड़की को सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्त अपने घर के बगल के में स्थित एक घर में जिसमे बाहर से ताला लगा हुआ था , रुका हुआ था वहां से बाहर भागने की तैयारी में था।