जरूरतमंद महिला को थाना पथरगामा थाना प्रभारी ने दिया खाद्य सामग्री
जरूरतमंद महिला को थाना पथरगामा थाना प्रभारी ने दिया खाद्य सामग्री
पथरगामा से ज्वाला मिश्र की रिपोर्ट
पथरगामा।
कोरोना वायरस के कारण जारी लॉक डाउन से दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीबों के घरों में चूल्हा जलने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। मजदूरी कर रोज कमाने एवं खाने वालों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न होती जा रही है। हालांकि गरीबों एवं जरूरतमंदों की माली स्थिति को भांपते हुए शासन एवं प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर भी कम्युनिटी किचन एवं मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का संचालन किया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके गरीबों की भूख संबंधी समस्या का मुकम्मल समाधान नहीं हो पा रहा है। प्रखंड के घाट कुराबा पंचायत अंतर्गत चौरा ग्राम निवासी मोहम्मद बैग का परिवार भी लॉक डॉन के कारण ब्लॉक डाउन के कगार पर खड़ा है। ऐसी स्थिति में पुलिस विपदा ग्रस्त परिवार के लिए मसीहा के रूप में सामने आई। बुधवार को मोहम्मद बैग की पत्नी बीवी तरन्नुम को पथरगामा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने राहत के तौर पर 10 किलो चावल एवं जरूरत के समान को दिए।
मालूम हो कि लॉक डाउन में उसका पति मोहम्मद बैग सूरत में फसा हुआ है। इस मामले की जानकारी चौरा के ग्रामीण पुलिस ने थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह को दी । ग्रामीण पुलिस ने थाना प्रभारी को बताया कि महिला के पति लॉक डाउन में सूरत में फंसा हुआ है। पति के द्वारा पैसा नहीं भेजने के कारण उसकी पत्नी बीवी तरन्नुम बिना खाए रहती है। ग्रामीण पुलिस की बात सुनते ही उक्त महिला को थाना में बुलाकर पथरगामा पुलिस प्रशासन के द्वारा 10 किलो चावल एवं जरूरत संबंधी अन्य सामान भी दिए गए। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में कोई भी परिवार भूखा नहीं सोएगा। जानकारी होने पर वैसे परिवार के पास पुलिस प्रशासन खुद जाकर खाने का सामान मुहैया कराएगी।